Ludhiana : 10 साल के बच्चे का साथ घटा दर्दनाक हादसा, बाल-बाल बची जान
punjabkesari.in Thursday, Jan 09, 2025 - 05:41 PM (IST)
लुधियाना (राज): वर्धमान चौक के नजदीक सड़क पार कर रहे दस साल के बच्चे को तेज रफ्तार बुलेट सवार ने टक्कर मार दी। बच्चा बुरी तरह घायल हो गया। उसका एक हाथ और पैर फैक्चर हो गया। उसे गंभीर हालत में नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया। इसके साथ ही राहगिरों ने बाइक सवार को पकड़ लिया और मौके पर पहुंची थाना डिवीजन नंबर-7 की पुलिस के हवाले कर दिया। घायल बच्चे का अस्पताल में इलाज चल रहा है।