Ludhiana की Factory में भीषण आग, दूर-दूर तक दिखीं आग की लपटें
punjabkesari.in Friday, Aug 16, 2024 - 02:31 PM (IST)
लुधियाना(खुराना): औद्योगिक नगरी के समराला चौक के नजदीक धागा फैक्ट्री में भीषण आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। बताया जा रहा है कि बिजली का शॉर्ट सर्किट होने के कारण भयानक आग लग गई, जिसके कारण लाखों रुपए का माल जलकर राख हो गया।
जानकारी के अनुसार धागा फैक्ट्री के अंदर से उठ रही आग की भयानक लपटों को देखकर इलाके में दहशत का माहौल बन गया। इलाका निवासियों ने मामले की जानकारी फैक्ट्री मालिक को दी। इस दौरान मौके पर पहुंचे दमकल विभाग के कर्मचारियों ने फैक्ट्री की दीवार तोड़कर पानी की तेज बौछारों से आग की भयानक लपटों पर काबू पाने की कोशिश की। बताया जा रहा है कि आग पर काबू पाने के लिए दमकल विभाग द्वारा पानी की 7 से अधिक गाड़ियों का इस्तेमाल किया गया है।