पर्यटकों को लगा बड़ा झटका, Holi के चलते हवाई किराए में भारी उछाल
punjabkesari.in Thursday, Feb 22, 2024 - 11:09 AM (IST)
जालंधर: इस साल मार्च में होली के पर्व को देखते हुए हवाई यात्रा की मांग में इजाफा हुआ है लेकिन भारतीय विमानन कंपनियों का हर 5 में से एक विमान मेंटेनेंस के चलते ग्राऊंड पर खड़े होने के कारण हवाई किराया भी आसमान छूने लगा है। इस साल प्रमुख मार्गों पर हवाई किराए में पिछले साल के मुकाबले 196 फीसदी तक की वृद्धि देखी गई है।
यह भी पढ़ें: पंजाब का Main Highway आज रहेगा बंद, घर से निकलने से पहले हो जाएं Alert
एक रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय विमानन कंपनियां मार्च में हर सप्ताह 21,299 उड़ानों का संचालन करने वाली हैं जो एक साल पहले की समान अवधि के मुकाबले महज 0.5 फीसदी अधिक है। इस साल होली 25 मार्च को है जबकि पिछले साल 8 मार्च को थी। इसके अलावा होली के दौरान होटलों की बुकिंग में भी 30 से 35 फीसदी इजाफा होने की उम्मीद जताई जा रही है।
यह भी पढ़ेंः किसानों के दिल्ली कूच करने को लेकर आई बड़ी खबर, स्थगित किया प्लान
सबसे महंगा दिल्ली- गोवा मार्ग
यात्रा वैबसाइट इग्जिगो ट्रैवल वैबसाइट के आंकड़ों के अनुसार इस साल होली सप्ताह के 19 से 25 मार्च के दौरान दिल्ली-गोवा मार्ग पर औसत हवाई किराया 16,362 रुपए है जो पिछले साल 2 से 8 मार्च होली सप्ताह के मुकाबले 196.1 फीसदी अधिक है। इसी तरह बेंगलुरु-लखनऊ मार्ग पर गत साल किराया 4457 रुपए था जो 99.7 फीसदी की बढ़ौतरी के साथ 8899 रुपए हो चुका है। मुंबई गोवा मार्ग के हवाई किराए में भी 52 फीसदी की बढ़ौतरी देखी गई है। गत साल इस मार्ग का किराया 3883 रुपए था जबकि इस साल यह 5902 रुपए पर पहुंच गया है। मुंबई-लखनई मार्ग पर औसत हवाई किराया 6441 रुपए है जो एक साल पहले के होली सप्ताह के मुकाबले 27.5 फीसदी अधिक है।
यह भी पढ़ेंः इन राशि वालों के हैं विवाह के योग लेकिन …
सैंकड़ों विमान होंगे ग्राऊंड पर खड़े
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक विमानन परामर्श फर्म कापा इंडिया ने बीते साल नवम्बर में कहा था कि आपूर्ति श्रृंखला की समस्याएं बरकरार रहने के कारण मार्च के अंत तक भारतीय विमानन कंपनियों के कुल 789 विमानों में से करीब 200 विमान जमीन पर खड़े रह सकते हैं। नवम्बर में 161 से 166 विमानों का परिचालन नहीं हो रहा था। कापा ने कहा था कि आपूर्ति श्रृंखला की गंभीर समस्याओं के कारण उम्मीद से अधिक विमान जमीन पर खड़े होंगे। वास्तव में इसमें सुधार होना चाहिए था लेकिन स्थिति काफी खराब हो गई है। भारत की सबसे बड़ी विमानन कंपनी इंडिगो ने इस महीने के आरंभ में घोषणा की थी कि उसने प्रैट एंड व्हिटनी (पी.डब्ल्यू.) इंजन में समस्याओं के कारण करीब 75 विमानों का परिचालन रोक दिया है। इस विमानन कंपनी के बेड़े में 31 दिसम्बर तक 358 विमान थे।