Credit Card यूजर्स को बड़ा झटका, 15 जुलाई से खत्म हो रहा...

punjabkesari.in Saturday, Jul 05, 2025 - 06:43 PM (IST)

पंजाब डैस्क : देश में क्रेडिट कार्ड का चलन तेज़ी से बढ़ रहा है। बड़ी संख्या में ग्राहक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के कार्ड्स का इस्तेमाल करते हैं। ऐसे में अगर आप भी SBI कार्ड यूजर हैं, तो आपके लिए 15 जुलाई 2025 से लागू हो रहे दो महत्वपूर्ण बदलाव जानना बेहद ज़रूरी है।

न्यूनतम बकाया राशि (MAD) के नियमों में बदलाव
SBI कार्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार, 15 जुलाई से क्रेडिट कार्ड बिल की न्यूनतम बकाया राशि (Minimum Amount Due - MAD) की गणना के नियम बदल जाएंगे। अब MAD में केवल कुल बकाया राशि का 2% ही नहीं जोड़ा जाएगा, बल्कि उसमें पूरा GST, किसी भी किस्त (EMI) की बकाया राशि, फीस, ब्याज चार्ज और अगर कोई ओवरलिमिट राशि है तो वह पूरी राशि भी शामिल की जाएगी। इसका मतलब कार्डधारकों को अब हर महीने पहले की तुलना में ज्यादा राशि का भुगतान करना होगा, ताकि वे लेट पेमेंट चार्ज से बच सकें।

SBI के कई प्रीमियम कार्ड्स पर उपलब्ध मुफ्त हवाई दुर्घटना बीमा कवर को भी 15 जुलाई से बंद किया जा रहा है। SBI कार्ड Elite, Miles Elite और Miles Prime पर उपलब्ध 1 करोड़ रुपये तक का कवर अब नहीं मिलेगा। इसके साथ ही, SBI कार्ड Prime और SBI कार्ड Plus पर मिलने वाला 50 लाख रुपये तक का बीमा कवर भी समाप्त किया जा रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News