जेल में हवालाती से बरामद हुई सैंकड़ों नशीली गोलियां
punjabkesari.in Thursday, Jul 29, 2021 - 06:08 PM (IST)

लुधियाना (स्याल): ताजपुर रोड की सैंट्रल जेल में विभिन्न धाराओं के अंर्तगत बंद हवालाती संदीप सिंह की तलाशी करने पर 653 नशीली गोलियां बरामद होने पर पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध एन.डी.पी.एस व प्रीजन एक्ट की धारा अधीन मामल दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
जेल सहायक सुपरिटैंडैंट करनैल सिंह ने पुलिस को भेजी शिकायत में बताया कि हवालाती संदीप सिंह पर थाना टिब्बा में धारा 363,366 के अंर्तगत मामला दर्ज होने के चलते जेल की सैंट्रल ब्लाक की बैरक में बंद है। गुप्त सूचना के आधार पर जेल अधिकारियों के नेतृत्व में सी.आर.पी.एफ जवानों व जेल गार्द कर्मचारियों द्वारा बैरक में जाकर तालाशी करने पर उक्त आरोपी हवालाती की जेब से 653 संतरी रंग की गोलियां बरामद की गई। शिकायत पत्र के आधार पर पुलिस ने आरोपी पर मामला दर्ज कर लिया। पुलिस जांच अधिकारी राजिन्द्र सिंह ने बताया कि हवालाती संदीप सिंह के पास जेल के अंदर उक्त गोलियां किन परस्थितियों में पहुंची और इसे पहुंचाने में किस शरारती तत्व की प्रमुख भूमिका रही इसका पर्दाफाश हवालाती को प्रोडक्शन वारंट पर लाकर पूछताछ के दौरान ही होगा।
पंजाब और अपने शहर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here