ठंडे होने लगे मजदूरों के घरों के चूल्हे, काम न मिलने से परेशान सैकड़ों कर्मचारी

punjabkesari.in Friday, Sep 16, 2022 - 10:29 AM (IST)

मोगा(गोपी राऊके): 5 महीने पहले राज्य की हुकूमत संभालने वाली ‘आप’ सरकार अभी तक माइनिंग नीति नहीं बना सकी। पंजाब में रेत सस्ता करने के दावे करने वाले ‘आप’ सरकार के शासन में रेत के भाव आसमान चढ़ गए हैं।

मालवा इलाके के प्रसिद्ध शहर मोगा में मजदूरों के घरों के चूल्हे ठंडे होने लगे हैं क्योंकि रोजाना काम न मिलने के कारण उनको निराश होकर घरों को वापस लौटना पड़ता है। इस संबंधी जब मोगा के अंडरब्रिज के नजदीक काम की तलाश में खड़े मजदूरों से बात की गई तो काम न मिलने से मजदूरों के चेहरे मुरझाए नजर आए। यही नहीं, कुछ तो इतनी परेशानी के आलम में डूबे हुए थे कि उनके बात करते हुए आंखों से आंसू बहने लगे। 

पंजाब केसरी को जानकारी देते काम की तलाश में आए गांव धल्लेके के कुलदीप सिंह ने बताया कि इतनी दयनीय हालत काम न मिलने के कारण पहले कभी नहीं हुई। उन्होंने बताया कि 2 सप्ताह से रोजाना काम न मिलने के कारण उनको दोपहर के समय निराश घर लौटना पड़ता है। रेत के भाव 3 गुणा से भी ज्यादा बढ़ने के कारण सारा काम ठप्प है। गांव लंडेके के एक कर्मचारी बुध सिंह का बताना था कि रेत की काला बाजारी के कारण काम नहीं मिलता। उन्होंने पंजाब सरकार व जिला प्रशासन से मांग की कि इस समस्या का हल करवाया जाए।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sunita sarangal

Recommended News

Related News