पति ने गर्भवती पत्नी से मारपीट कर निकाला घर से बाहर, मामला दर्ज
punjabkesari.in Wednesday, Feb 22, 2023 - 02:45 PM (IST)
भवानीगढ़ (कांसल) : स्थानीय शहर में एक विवाहिता द्वारा अपने ही पति पर मामला दर्ज करवाने का मामला सामने आया है। युवती ने अपने पति पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने व मारपीट करके घर से बाहर निकालने के आरोप लगाए हैं, जिस पर पुलिस ने पति के खिलाफ मामला दर्ज किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार स्थानीय बालद कैंचियां के लहिरा निवासी एक विवाहिता ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी शादी 5 जून 2021 को लहिरा निवासी बलविंदर सिंह पुत्र गुलजार सिंह के साथ हुई थी। शादी के बाद कथित तौर पर बलविंदर सिंह का व्यवहार ठीक नहीं था, इसलिए उनके पिता ने उन्हें अपनी संपत्ति से बेदखल कर दिया। इसके बाद उसका पति उसे अपने मायके परिवार की संपत्ति में से हिस्सा लेने के लिए प्रताड़ित करने लगा।
विवाहिता का आरोप है कि दहेज की मांग को लेकर उसके पति ने मार्च 2022 में गर्भवती अवस्था में उससे मारपीट कर घर से निकाल दिया। उसने अपने माता-पिता के घर एक बच्ची को जन्म दिया और अब वह अपनी बच्ची के साथ अपने माता-पिता के घर में रह रही है। पुलिस ने विवाहिता की तहरीर पर उसके पति बलविंदर सिंह पुत्र गुलजार सिंह निवासी लहिरा के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here