शादी की सालगिरह पर ही उजड़ गया सुहाग, पार्टी से कुछ देर बाद ही मच गई चीख-पुकार

punjabkesari.in Tuesday, Oct 03, 2023 - 11:36 AM (IST)

खमानों : शादी की सालगिरह की पार्टी कर वापस आ रहे परिवार के साथ भयानक हादसा हो गया, जिसमें पति की मौत हो गई। एस.आई. राजिंदर सिंह ने बताया कि प्रदीप कुमार निवासी गांव घुलाल ने बयान देकर बताया कि वह अपनी पत्नी महिमा पाल पुत्री लक्षदीप पाल, भतीजी अंजलि पाल, बहन दीपा कुमारी और बहनोई जसवीर सिंह निवासी जनकपुरी लुधियाना सहित अपनी बहन और जीजे की शादी की सालगिरह के लिए चंडीगढ़ में पार्टी करने के बाद अपनी कार में घर को जा रहे थे।  

प्रदीप कुमार ने आगे बताया कि रात 11.45 बजे जब रणावां के पास पहुंचे को गलत साइड से आ रही तेज रफ्तार कार के चालक ने उनती गाड़ी में सीधी टक्कर मार दी। उनसे बताया कि मौके पर इकट्ठा हुए लोगों ने उसे और घायल हुए उसरे परिवारिक सदस्यों को सिविल अस्पताल खमानों में भर्ती करवाया। हादसे में उसके जीजा की मौत हो गई जबकि सिविल अस्पताल के डॉक्टरों ने उसे, उसकी पत्नी और बहन को प्राथमिक उपचार के बाद चंडीगढ़ सेक्टर-32 के सरकारी अस्पताल में रेफर कर दिया। एस.आई. राजिंदर सिंह ने बताया कि जांच करने के बाद प्रदीप कुमार के बयानों के आधार पर कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Related News

Recommended News