Punjab : पत्नी के अवैध संबंधों से परेशान पति ने कर दिया बड़ा कांड, जांच में जुटी पुलिस
punjabkesari.in Wednesday, Jan 08, 2025 - 06:10 PM (IST)
बठिंडा (विजय): पत्नी के अवैध संबंधों से परेशान होकर एक व्यक्ति ने खुदकुशी कर ली। थाना सिविल लाइन्स पुलिस ने इस संबंध में उसकी पत्नी व उसके कथित प्रेमी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
जगसीर सिंह निवासी भोखड़ा ने पुलिस के पास दर्ज करवाई शिकायत में बताया कि उसके लड़के सुखविंद्र सिंह (36) की शादी सिमरनजीत कौर के साथ हुई थी। उसने बताया कि उसकी बहु सिमरनजीत कौर के मंगलजीत सिंह निवासी हररायपुर के साथ अवैध संबंध थे जिसका पता चलने पर उसका लड़का परेशान रहने लगा। इसी परेशानी के चलते उसने गत दिन आई.टी.आई. पुल से कूदकर अपनी जान दे दी। उसने बताया कि उसके लड़के की मौत के लिए सिमरनजीत कौर व मंगलजीत सिंह जिम्मेवार हैं। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मरने को मजबूर करने के आरेापों में केस दर्ज कर लिया है व अगली कार्रवाई की जा रही है।