पंजाब के मसले हल करने के लिए ही मैंने प्रधानगी ली- नवजोत सिद्धू

punjabkesari.in Friday, Jul 23, 2021 - 01:20 PM (IST)

चंडीगढ़: पार्टी में चल रहे बड़े कलह के बाद हाईकमान के आदेशों के तहत पंजाब कांग्रेस के बनाए गए नए प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू की आज ताजपोशी हुई। इस समागम में बोलते हुए सिद्धू ने कहा कि मेरे लिए कोई पद मसला नहीं रखता। कैबिनेट पद तो उन्होंने छोड़ दिया लेकिनमसला पंजाब का है। 

पंजाब का किसान आज दिल्ली की सड़कों पर बेकार पड़ा है। मसला ई. टी. टी. अध्यापकों, नर्सों का है, जो आज सड़कों पर बेकार पड़े रह रहे हैं। मसला ट्रक चालकों और कंडक्टरों का है, मसला मेरे गुरू का है। सिद्धू ने कहा कि यही मसले हल करन के लिए वह प्रधान बने हैं और यदि यह मसले हल न हुए तो यह प्रधानगी किस काम की।

इस ताजोपशी समागम में पंजाब कांग्रेस के इंचार्ज हरीश रावत, मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह के अलावा पंजाब कांग्रेस की सारी लीडरशिप नज़र आई। इस समागम में कैप्टन अमरेंद्र सिंह और नवजोत सिद्धू इकट्ठे बैठे नज़र आए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Recommended News

Related News