Punjab : IAS अरुण सेखड़ी को सौंपी जालंधर की कमान, संभालेंगे यह अहम पद
punjabkesari.in Saturday, Jan 11, 2025 - 12:24 AM (IST)
जालंधर: 2004 बैच के सीनियर आई.ए.एस. अधिकारी अरुण सेखड़ी ने जालंधर के डिवीजनल कमिश्नर के रूप में पदभार संभाला। कमिश्नर कार्यालय, जालंधर में उनकी आमद पर डिप्टी कमिश्नर डॉ. हिमांशु अग्रवाल ने फूलों का गुलदस्ता भेंट कर उनका स्वागत किया।
इस अवसर पर जिला पुलिस की टुकड़ी द्वारा उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। पदभार संभालने के उपरांत, डिवीजनल कमिश्नर ने डिप्टी कमिश्नर से बातचीत करते हुए जिले के बारे में जानकारी प्राप्त की और 11 जनवरी को रेड क्रॉस भवन में नगर पार्षदों के शपथ ग्रहण समारोह से संबंधित किए जा रहे प्रबंधों का जायजा लिया।