दोस्तों को ID और चैक बुक देना पड़ा महंगा, उठाया खौफनाक कदम

punjabkesari.in Friday, May 05, 2023 - 04:00 PM (IST)

लुधियाना: डेढ़ लाख रुपए का लोन लेने के लिए अपने 2 दोस्तों को अपने आई.डी. प्रूफ और चैक बुक देना एक व्यक्ति को इस कदर महंगा पड़ा कि उसे अपनी जीवन लीला ही समाप्त करनी पड़ी। इस मामले में थाना सदर की पुलिस ने आत्महत्या के लिए मजबूर करने के आरोप में केस दर्ज किया है। आरोपियों की पहचान गांव थरीके निवासी जगरूप सिंह और खन्ना निवासी सूरज सन्नी के रूप में हुई है। वहीं वीरवार को शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों के हवाले कर दिया है।

चौकी ललतों के इंचार्ज ए.एस.आई. गुरमीत के अनुसार मृतक की पहचान जग्गा सिंह (35) के रूप में हुई है। पुलिस ने उसकी पत्नी वीरपाल कौर के बयान पर मामला दर्ज किया है। पुलिस को दिए बयान में वीरपाल कौर ने बताया कि उनके 2 बच्चे हैं। पति मॉडल टाऊन इलाके में एक स्टोर पर सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करता था जहां पर उक्त आरोपियों से जान-पहचान हो गई जो पहले सिक्योरिटी गार्ड का काम करते थे और बाद में काम छोड़ गए थे। उक्त आरोपियों से पति ने बैंक लोन लेने की बात कही थी। पति के अनपढ़ होने का फायदा उठाकर उक्त आरोपियों ने बहाने से आधार कार्ड, पैन कार्ड और बैंक की सारी डिटेल के अलावा चैकबुक साइन करवाकर अपने पास रख ली और वापस नहीं की।

लगभग 15 दिन पहले पति को इन्कम टैक्स विभाग की तरफ से नोटिस आया कि जग्गा सिंह द्वारा कई फर्मों में काफी बड़े स्तर पर कारोबार किया जा रहा है। अपने स्तर पर जांच की तो पता चला कि उक्त आरोपी उसके नाम पर जाली बैंक खाते खोलकर सरकार को टैक्स रूपी चूना लगा रहे हैं जिसके बाद पति मानसिक तौर पर परेशान रहने लग पड़े। ए.एस.आई. गुरमीत सिंह, जांच अधिकारी ने कहा कि आरोपियों की तलाश में लगातार छापेमारी की जा रही है जिनके पकड़े जाने के बाद पता चलेगा कि फर्में किसके साथ मिलकर बनाई गई थी और इस खेल में कौन-कौन शामिल है।”

अपनी जगह पिता को भेज दिया था काम पर

ए.एस.आई. गुरमीत सिंह के अनुसार बुधवार को खुद तबीयत ठीक न होने का बहाना बनाकर जग्गा नाइट ड्यूटी पर नहीं गया और अपनी जगह पिता को भेज दिया। रात लगभग 11 बजे खाना खाने के बाद पिता के कमरे में सोने की बात कहकर चला गया। सुबह 5.30 बजे जब पत्नी ने उठकर देखा तो पति द्वारा आत्महत्या किए जाने का पता चला।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Recommended News

Related News