अगर आपके एरिया में भी कोई बच्चा भीख मांगता दिखे तो इन नंबरों पर करें कॉल

punjabkesari.in Friday, Sep 16, 2022 - 10:22 AM (IST)

रूपनगर(विजय शर्मा): उपायुक्त रूपनगर डॉ. प्रीति यादव के निर्देश पर जिला बाल संरक्षण कार्यालय रूपनगर ने भीख मांगने को लेकर बेला चौक, बाइपास लाइट, पुलिस लाइन, पुराना बस स्टैंड पर विभिन्न स्थानों पर छापेमारी की। इस छापेमारी के दौरान रूपनगर के पास एक झुग्गी बस्ती में रह रहे 12 बच्चों को छुड़ाया गया। उनके माता-पिता को बुलाया गया और उनकी काउंसलिंग की गई और उनसे बयान लिया गया कि बच्चों को सड़क पर सामान बेचने या भीख मांगने के लिए नहीं भेजेगे। वे रोजाना बच्चों को स्कूल भेजेंगे। 

स्कूल में पढ़ने वाले इन बच्चों के संबंध में जिला बाल संरक्षण अधिकारी राजिंदर कौर ने स्कूल के प्रधानाध्यापक से फोन पर बात की और उनसे बच्चों की उपस्थिति रिपोर्ट मांगी गई। उन्होंने इन बच्चों पर विशेष ध्यान देने की भी अपील की। अभिभावक-शिक्षक बैठक में अभिभावकों की काउंसिलिंग करने को कहा गया। इस अवसर पर जिला बाल संरक्षण अधिकारी ने जानकारी देते हुए कहा कि इस संबंध में समय-समय पर छापेमारी की जा रही है और अप्रत्याशित दौरे हो रहे हैं। इन बच्चों और उनके माता-पिता को बताया गया कि जिला प्रशासन रूपनगर इन बच्चों को शिक्षित करने के लिए हर तरह की मदद करेगा। उन्होंने आम जनता से अपील की कि वे सड़कों पर बच्चों को पैसे देने के बजाय इन्हें पढ़ाई के लिए प्रोत्साहित करें। 

उन्होंने दुकानदारों से ऐसे छोटे बच्चों को अपना सामान न बेचने की भी अपील की। अगर कोई दुकानदार ऐसा करता पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि जिले में भीख मांगने को लेकर लगातार छापेमारी की जा रही है। उन्होंने आम जनता से अपील करते हुए कहा कि अगर कोई बच्चा भीख मांगता या सामान बेचते हुए दिखता है तो वह 1098 या 01881-222299 पर संपर्क कर जानकारी दे सकता है। इस अवसर पर वरिंदर सिंह, मनिंदर कौर, गुरदीप कौर, अमन चाइल्ड हेल्पलाइन और पुलिस के जवान मौजूद थे।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sunita sarangal

Recommended News

Related News