अगर बादल फिर बने उम्मीदवार तो अकाली दल से 3 बाप-बेटे लड़ेंगे विधानसभा चुनाव

punjabkesari.in Monday, Jan 03, 2022 - 04:29 PM (IST)

लुधियाना (हितेश): कांग्रेस द्वारा विधानसभा चुनाव में एक परिवार के एक ही सदस्य को टिकट देने का फैसला किया है लेकिन अकाली दल में हालात बिल्कुल उल्ट है। इसके तहत प्रकाश सिंह बादल अगर एक बार फिर उम्मीदवार बने तो उनकी पार्टी से 3 बाप- बेटे  विधानसभा चुनाव लड़ेंगे। इससे पहले प्रकाश सिंह बादल के बेटे सुखबीर बादल द्वारा जलालाबाद से चुनाव लड़ने की घोषणा की गई है। इसके अलावा अकाली दल द्वारा पूर्व मंत्री तोता सिंह व उनके बेटे मक्खन बराड़, प्रेम सिंह चंदूमाजरा के बेटे हरिद्रपाल सिंह को उम्मीदवार बनाया जा चुका है। हालांकि सिकंदर सिंह मालूका द्वारा भी अपने बेटे के लिए टिकट की मांग की गई थी लेकिन सुखबीर बादल ने उनकी सिफारिश को अस्वीकार कर दिया गया। इसके अलावा पूर्व स्पीकर चरणजीत अटवाल व उनके बेटे इंद्र इकबाल सिंह का नाम अब तक अकाली दल के उम्मीदवारों की किसी भी लिस्ट में शामिल नहीं किया गया है।

पूर्व सी.एम ने दिए हैं गीदडबाहा से चुनाव लड़ने के संकेत
भले ही प्रकाश सिंह बादल इस समय लंबी से विधायक हैं लेकिन पिछले कुछ दिनों से उनके साथ हरसिमरत बादल भी सक्रिय नजर आ रही है। इससे उनके लंबी से चुनाव लड़ने की अटकलें लगाई जा रही है। इसे लेकर एक चैनल द्वारा इंटरव्यू के दौरान सवाल पूछे जाने पर प्रकाश सिंह बादल ने यह कहकर लंबी से ही दोबारा चुनाव लड़ने की स्थिति स्पष्ट नहीं की है। उन्होंने कहा था कि पार्टी जो आदेश देगी उसका पालन किया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने यह कहकर गीदड़बाहा से चुनाव लड़ने के संकेत दिए हैं कि वह काफी देर तक इस सीट से चुनाव लड़ते रहे हैं लेकिन रिजर्व होने कारण लंबी में शिफ्ट हो गए। अकाली दल द्वारा पहले डिम्पी ढिल्लों को गीदड़वाहा से उम्मीदवार घोषित किया हुआ है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Recommended News

Related News