अगर आप भी अपने बच्चों के साथ ड्राइव करते हैं तो जरूर पढ़े यह खबर

punjabkesari.in Monday, Apr 16, 2018 - 07:18 AM (IST)

जालंधर (शौरी): जो परिजन अपने छोटे बच्चों को कार में ही बैठा कर सामान खरीदने चले जाते हैं और चाबी कार में ही छोड़ जाते हैं, वे सावधान रहें। सिविल अस्पताल के जच्चा-बच्चा वार्ड के पास ऐसा ही मामला देर शाम देखने को मिला, जब स्विफ्ट कार का मालिक अपने 14 वर्षीय बेटे व उसके दोस्त को कार में छोड़ कर किसी काम से चला गया परन्तु वह कार की चाबी कार में ही छोड़ गया। बच्चे ने चाबी से कार को स्टार्ट किया और गेयर में डालकर कर रेस पर पैर रख दिया। कार के आगे नन्हा बच्चा था। कार तेजी से आगे बढ़ी परन्तु नन्हे बच्चे ने भाग कर अपनी जान बचाई। तेज रफ्तार कार दीवार से टकरा कर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।

कार सवार दोनों बच्चे भी बाल-बाल बच गए। अब सोचने वाली बात है कि क्या कार की चाबी कार में लगी हुई छोडऩा ठीक था? आम तौर पर कुछ कार चालक ऐसा ही करते हैं जोकि बिल्कुल गलत है। बच्चों को पहले तो कार में अकेला छोडऩा ही नहीं चाहिए, यदि जरूरी हो तो कम से कम कार की चाबी निकाल कर अपने साथ लेकर जानी चाहिए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anjna

Recommended News

Related News