पंजाब के इन Schools में Admission के चाहवानों के लिए जरूरी खबर, Schedule जारी

punjabkesari.in Wednesday, May 08, 2024 - 01:14 PM (IST)

लुधियाना: 118 स्कूल ऑफ एमिनैंस (एस.ओ.ई.) और 10 मैरिटोरियस स्कूल (मैरिटोरियस स्कूल तलवाड़ा केवल लड़कियों के लिए) ने 11वीं कक्षा में प्रवेश के लिए 30 मार्च को एक संयुक्त प्रवेश परीक्षा आयोजित की थी, जिसका परिणाम 27 अप्रैल को पी.एस.ई.बी. पोर्टल पर जारी कर दिया गया था।

एस.ओ.ई. और मैरिटोरियस स्कूलों में दाखिले के लिए पात्र कैंडिडेट्स की अलग-अलग सूची तैयार की गई हैं। मैरिटोरियस स्कूलों में प्रवेश के लिए काऊंसलिंग जिला स्तर पर स्थापित काऊंसलिंग केंद्रों पर 9 मई से शुरू हो रही है और एस.ओ.ई. में प्रवेश के लिए संबंधित एस.ओ.ई. में 15 मई से काऊंसलिंग शुरू हो रही है। सूचियों के अनुसार पात्र पाए गए कैंडिडेट्स को निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार काउंसलिंग में भाग लेने का निर्देश शिक्षा विभाग द्वारा दिए गए हैं। जिन कैंडिडेट्स को उनकी योग्यता के अनुसार मैरिटोरियस स्कूलों में प्रवेश के लिए पात्र पाया गया है, की काऊंसलिंग तिथि 9 मई समय प्रातः 8 से सायं 5 बजे तक पंजाब यह विभिन्न जिलों में आयोजित की जाएगी।

काऊंसलिंग शैड्यूल

दिनांक - लड़कियों के लिए शैड्यूल        - लड़कों के लिए शैड्यूल

09 मई - क्रमांक 1 से 800               - क्रमांक. 1 से 600 तक

11 मई - क्रमांक 801 से 1600        - क्रमांक 601 से 1200 तक

12 मई - क्रमांक 1601 से 2377 - क्रमांक 1201 3 से 1905

13 मई - क्रमांक 2378 3 से 3843 - क्रमांक 1906 से 2421


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Recommended News

Related News