अगर आप भी सचखंड एक्सप्रैस में सफर कर रहे हैं तो जरूर पढ़े ये खबर

punjabkesari.in Tuesday, May 03, 2022 - 11:59 AM (IST)

लुधियाना(गौतम) : अमृतसर से चल कर नादेंड साहिब  की तरफ जाने वाली ट्रेन नंबर 12715-16 नादेंड संचखड़ एक्सप्रैस अपने पुराने रूट पर ही चलेगी। गौर है कि पहले इस ट्रेन का रूट बदल कर लुधियाना से चंडीगढ व अंबाला कर दिया गया था ।

लेकिन सिख संगतों की मांग थी कि इस ट्रेन को पहले वाले रूट सरहिंद, राजपुरा , अंबाला से ही चलाया जाए । जिसे लेकर लोकसभा सदस्य डाक्टर अमर सिंह की तरफ से लगातार प्रयास किए जा रहे थे । इस मुद्दे को उन्होंने लोकसभा में उठाने के साथ साथ रेल मंत्री के सम्मुख भी रखा था । उनके प्रयासो के चलते ही इस ट्रेन को रेल विभाग की तरफ से पुराने रूट पर चलाने की मंजूरी दे दी है ।

इस संबंध में रेल विभाग की तरफ से आदेश भी जारी कर दिए गए है । इससे नादेंड साहिब की तरफ जाने वाले यात्रियों के साथ साथ अन्य यात्रियों को भी सुविधा मिलेगी । इससे ट्रेन का रूट कम होगा और यात्रियों के समय की भी बचत होगी । अधिकारिक सूत्रों के अनुसार जल्द ही इस संबंध में तारीख भी घोषित कर दी जाएगी । जब कि सभी रेलवे डिवीजनों को इस संबंध में लैटर भी जारी कर दिया गया है ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Recommended News

Related News