दोपहर 12 से 4 बजे के बीच घर से बाहर ना निकलें, जारी हुआ Alert
punjabkesari.in Saturday, Apr 23, 2022 - 11:52 AM (IST)

लुधियानाः अगर आज आप दोपहर 12 से 4 बजे के बीच घर से बाहर निकल रहे हैं तो सावधान हो जाएं। दरअसल, मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते कहा कि जरूरी काम के बिना घर से बाहर ना निकला जाए।
सिविल सर्जन की तरफ से एडवाइजरी जारी करते हुए कहा कि तापमान 40 डिग्री के पार जा सकता है। दोपहर में हीट स्टोक का खतरा हो सकता है। सांस लेने में दिक्कत और बेहोशी आ सकती है। सिविल सर्जन ने कहा कि अगर घर के बाहर जाना भी पड़े तो चेहरा और पैर ढककर ही बाहर निकला जाए। बच्चों और पालतू जानवरों को दोपहर के समय बिल्कुल भी घर से बाहर न निकाला जाएं।
बता दें कि मौसम विभाग पहले ही चेतावनी दे चुका है कि इस बार रिकॉडतोड़ गर्मी पड़ सकती है।