Bank में पैसे जमा करवाने जा रहे हैं तो रहे सावधान, कहीं आपके साथ ना हो जाए ऐसा...
punjabkesari.in Monday, May 09, 2022 - 02:41 PM (IST)

लुधियाना (राकेश, तरुण): अगर आप भी बैंक में पैसे जमा करवाने जा रहे हैं तो यह खबर आपके लिए अहम है। दरअसल, यहां के सुंदर नगर स्थित आई.डी.बी.आई. बैंक के बाहर लूट का मामला सामने आया है।
बताया जा रहा है कि एक्टिवा सवार युवक घर से 60 हजार रुपए लेकर बैंक में जमा करवाने आया था, जिसमें से उसने 25 हजार बैंक में जमा करवा दिए। बाकि बचे 35 हजार रुपए उसने एक्टिवा की डिक्की में ही रख दिए, जिसे वहां मौजूद एक व्यक्ति ने देख लिया।
जैसे ही वह बैंक के अंदर पैसे जमा करवाकर आया तो पीछे से लुटेरे ने एक्टिवा की डिक्की को तोड़ कर पैसे चुरा लिए। यह सारी घटना वहां लगे सी.सी.टी.वी. कैमरे में कैद हो गई। वहीं मौके पर थाना दरेसी के एस.एच.ओ. राजिंदर सिंह मौके पर पहुंच गए है, जिन्होंने घटनास्थल का जायजा लेकर जांच शुरू कर दी है।