500, 200 व 100 रुपए के नोट ले रहे हैं तो जरा संभल कर...

punjabkesari.in Friday, Sep 09, 2022 - 05:12 PM (IST)

पंजाब डेस्कः  अगर आप भी 500, 200 व 100 रुपए के नोट ले रहे हैं तो एक बार जरूर परख लें। दरअसल, पंजाब के  जिला बठिंडा के माडल टाउन में उस समय हड़कंप मच गया जब एक डिब्बे में से 500, 200 व 100 रुपए के नोटों की कटिंग मिली है। वहीं पुलिस ने लोगों को सावधान करते कहा कि कहीं बाजार में पुराने नोट तो नहीं आ गए, जिसकी जांच जारी है। 

PunjabKesari

दरअसल, फ्रूट विक्रेता विशाल कुमार ने सुबह फ्रूट बाजार से 20 किलो के अनार का डिब्बा खरीदा था। जब उस डिब्बे को खोला तो उसमें से अनार निकालने के बाद करीब 1.25 किलो वजन का एक कागज का टुकड़ा मिला, जिसमें नोटों की कटिंग थी।

इस मामले की सूचना  तुरंत बठिंडा पुलिस को दी। मौके पर पहुंची बठिंडा पुलिस ने नोटों की कटिंग व पेटी को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। शुरुआती जांच में पता चला कि नोट छापने के बाद उनको साइड से काटा गया है तो पलिस को डर है कि बाजार में पुराने नोट तो नहीं आ गए। फिलहाल पुलिस का कहना है कि मामले की जांच जारी है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News