सावधान, आप भी कहीं गलत प्रॉपर्टी टैक्स तो नहीं भर रहे, हो सकता है एक्शन

punjabkesari.in Saturday, Jan 02, 2021 - 02:05 PM (IST)

जालंधर(खुराना): एक आर.टी.आई. कार्यकर्ता ने लोकल बॉडीज विभाग के प्रिंसीपल सैक्रेटरी को पत्र लिखकर आरोप लगाया है कि जालंधर में पैसे बचाने के चक्कर में हजारों लोग गलत प्रॉपर्टी टैक्स रिटर्न भर रहे हैं, जिसकी कोई जांच नगर निगम द्वारा नहीं करवाई जा रही और इससे नगर निगम के रैवेन्यू को करोड़ों रुपए का नुकसान हर साल हो रहा है ।

उन्होंने इस सारे मामले की जांच स्टेट विजीलैंस से करवाने की मांग करते हुए इस पत्र की कापियां मुख्यमंत्री कार्यालय, सी.वी.ओ., नगर निगम कमिश्नर तथा अन्यों को भेजी हैं। उन्होंने आरोप लगाया है कि कई लोगों ने अपनी बिल्डिंगों को भारी-भरकम किराए पर चढ़ा रखा है परंतु प्रॉपर्टी टैक्स रिटर्न भरते समय इस किराए को छुपाया जाता है और नाममात्र प्रॉपर्टी टैक्स जमा करवा दिया जाता है।

पत्र में यह भी लिखा गया है कि सभी तरह के पी.जी. तथा श्रमिक क्वार्टरों पर कमर्शियल प्रॉपर्टी टैक्स लेने का प्रावधान है परंतु ऐसी कई बिल्डिंगों को रिहायशी बताकर बहुत कम प्रॉपर्टी टैक्स भरा जाता है। अब देखना होगा कि सरकार इस मामले में क्या एक्शन लेती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sunita sarangal

Recommended News

Related News