ढ़ोका मोहल्ला में पानी की निकासी न होने की समस्या के समाधान के लिए पहुंची IIT रुड़की की टीम
punjabkesari.in Sunday, Jul 30, 2023 - 11:30 AM (IST)

लुधियाना (हितेश): ढ़ोका मोहल्ला व साथ लगते एरिया में पानी की निकासी न होने की समस्या का समाधान करने की योजना पर काम शुरू हो गया है। इसके तहत आई.आई.टी. रुड़की की टीम द्वारा शनिवार को विधायक अशोक पराशर व नगर निगम अधिकारियों के साथ साइट विजिट की गई। इस संबंधी जानकारी देते हुए विधायक पराशर ने बताया कि भले ही ढ़ोका मोहल्ला व साथ लगते नाले को पक्का करने के प्रोजेक्ट को मंजूरी मिल गई है लेकिन इससे पहले भारी बारिश के मौसम के दौरान ढ़ोका मोहल्ला व साथ लगते एरिया में लोगों को पानी की निकासी न होने की समस्या का सामना करना पड़ा।
इस दौरान यह बात सामने आई कि गोशाला श्मशान घाट के नजदीक प्वाइंट पर बूडढे नाले का पानी वापिस आने की वजह से दिक्कत आ रही है। हालांकि इस हालात से निपटने के लिए अस्थायी रूप से डिस्पोजल लगाकर पानी की निकासी की गई है लेकिन नगर निगम कमिश्नर को इस समस्या का पक्के तौर पर समाधान करने के लिए बोला गया है। इस संबंधी हुई मीटिंग के फैसले के मुताबिक आई.आई.टी. रुड़की की टीम द्वारा साइट विजिट की गई। इस दौरान एडिशनल कमिश्नर आदित्य के अलावा एस ई रविंद्र गर्ग व परवीन सिंगला भी मौजूद थे। इनके साथ आई.आई.टी. रुड़की की टीम के सदस्यों द्वारा ढ़ोका मोहल्ला व साथ लगते एरिया में पानी की निकासी न होने की समस्या वाले प्वाइंट का जायजा लिया गया। उनके द्वारा आने वाले दिनों में अपनी रिपोर्ट दी जाएगी।
नाला पक्का करने के प्रोजेक्ट के अंतर्गत पूरा होगा काम
विधायक पराशर ने कहा कि पानी की निकासी न होने के हालात में सुधार लाने के लिए आई.आई.टी. रुड़की की टीम द्वारा जो सिफारिश की जाएगी, उसके मुताबिक जल्दी काम शुरू करवाने के लिए नाला पक्का करने के प्रोजेक्ट में शामिल किया जाएगा। इसके लिए कंपनी के साथ बी एंड आर ब्रांच के अधिकारियों को भी बुलाया गया।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here