लुधियाना के बाजारों में सरेआम चल रहा ये अवैध धंधा, खड़े हो रहे सवाल
punjabkesari.in Tuesday, Aug 13, 2024 - 02:19 PM (IST)
लुधियाना (गणेश/राकेश): लुधियाना के चौड़ा बाजार के अधीन लॉटरी की अवैध दुकाने गलियों के बीच चुटल-पुटल नेताओं की शह पर चल रही है। यह लॉटरी की दुकाने 500 से लेकर 700 दिहाड़ी पर रखे युवा चलाते हैं। वहीं जब इसे लेकर पंजाब केसरी की टीम ने दौरा किया तो बहुत सारी जगह दुकाने बंद हो गई।
इस संबंध में पता चला है कि कई चाय वाले व कई जगह कपड़े की दुकान चलाने वाले भी लॉटरी का धंधा कर रहे हैं। नॉर्थ और सेन्ट्रल इलाके में सराफा बाजार, मीना बाजार, पिंडी गली, माली गंज चौक आदि में लॉटरी का धंधा चलाया जा रहा है। इसे लेकर इलाके के लोगों द्वारा सवाल खड़े किए जा रहे हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here