पंजाब में अवैध माइनिंग बनी मौ/त का कारण, 3 लोगों पर मामला दर्ज
punjabkesari.in Sunday, Aug 03, 2025 - 03:53 PM (IST)

बमियाल/तारागढ़ (हरजिंदर सिंह गोराया): पंजाब के पठानकोट जिले के सरहदी क्षेत्र पुलिस स्टेशन तारागढ़ के गांव गज्जू जगीर में रावी दरिया किनारे हुए जेसीबी हादसे के मामले में अब एक नया मोड़ सामने आया है। बीती रात यहां रेत की अवैध माइनिंग के दौरान जेसीबी मशीन दरिया के एक गहरे खड्डे में पलट गई थी, जिसमें मशीन चला रहा ऑपरेटर लापता हो गया था।
परिवार वालों ने हादसे को शक के घेरे में लेते हुए हत्या की आशंका जताई थी। ऑपरेटर की पहचान गांव जगोचक टाडा, थाना बहरामपुर, जिला गुरदासपुर निवासी 30 वर्षीय मंदीप सिंह के रूप में हुई है।
परिजनों ने बताया कि मंदीप हर रात की तरह उस रात भी जेसीबी ऑपरेट करने गया था, लेकिन देर रात हादसा हो गया और मशीन दरिया में पलट गई। परिजन लगातार बेटे की लाश की तलाश की मांग कर रहे थे और संघर्ष की चेतावनी दी थी।
लाश मिलने के बाद तीन लोगों पर केस दर्ज
आज मंदीप सिंह की लाश बरामद होने के बाद पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस को दिए बयान में मृतक के चाचा बावा सिंह ने बताया कि हादसा सिर्फ एक दुर्घटना नहीं, बल्कि साजिश हो सकती है। एसपी इन्वेस्टिगेशन मनोज ठाकुर ने मीडिया को बताया कि पुलिस ने गांव जगीर सिंह, उसके बेटे मनजिंदर सिंह और मुंशी मुकेश कुमार के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
रेनिंग सीजन में भी चल रही थी अवैध माइनिंग
गौरतलब है कि बारिश के मौसम में प्रशासन ने माइनिंग पर पूरी तरह पाबंदी लगाई हुई है, लेकिन इसके बावजूद गांव जगीर सिंह की ओर से अवैध माइनिंग की जा रही थी। इसी के चलते यह हादसा हुआ और मंदीप सिंह की जान चली गई।
पुलिस ने बताया कि इस केस की जांच के लिए एक विशेष टीम बनाई गई है। जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ भी अवैध माइनिंग करने का केस दर्ज किया गया है। जिन लोगों पर केस दर्ज किया गया है, वे सभी अभी फरार हैं। पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here