पंजाब में धड़ल्ले से हो रही अवैध माइनिंग, सरकार को करोड़ों का लग रहा चूना
punjabkesari.in Monday, Sep 18, 2023 - 02:09 PM (IST)
श्री कीरतपुर साहिब: कीरतपुर साहिब क्षेत्र में पड़ती लोहंड खड्ड में खनन माफिया पूरी तरह से सक्रिय है जिसके द्वारा पंजाब के क्षेत्र में अवैध माइनिंग करके सरकार को करोड़ों रुपए का चूना लगाया जा रहा है। पंजाब एवं हिमाचल प्रदेश के सरहदी गांव से होकर गुजरने वाली लोहंड खड्ड में पंजाब के साथ-साथ हिमाचल प्रदेश की जमीन भी पड़ती है। जहां मालिकों की जमीन के खुले रखने के साथ-साथ बड़ा हिस्सा जंगलात विभाग के अंतर्गत आता है।
प्रदेश सरकार ने उक्त खड्ड के पंजाब वाले क्षेत्र में माइनिंग करने पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाया है। लेकिन इसके बावजूद माइनिंग माफिया हिमाचल प्रदेश की आड़ में पंजाब के क्षेत्र में धड़ल्ले से अवैध माइनिंग कर रहा है। रोजाना मैटीरियल से भरे टिप्पर बाहर भेजे जा रहे हैं। माइनिंग विभाग के एक्स.ई.एन. हर्षात वर्मा ने बताया कि मामला उनके ध्यान में आया है। मामले की जांच के बाद कानूनी कार्रवाई की जाएगी। जब इस संबंधी हिमाचल प्रदेश के माइनिंग इंस्पैक्टर निशांत शर्मा से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मानसून सीजन के चलते इस समय हिमाचल प्रदेश में माइनिंग पूरी तरह से बंद है जो भी माइनिंग हो रही है वह अवैध तरीके से हो रही है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here