सहायक कमिश्नर व नायब तहसीलदार-2 ने की चैकिंग, सामान किया जब्त
punjabkesari.in Tuesday, Oct 24, 2017 - 10:36 AM (IST)

जालंधर (अमित): डी.ए.सी. (डिस्ट्रिक्ट एडमिनिस्ट्रेशन काम्पलैक्स), जहां जिलाधीश के साथ-साथ जिले के लगभग सारे आलाधिकारियों के दफ्तर हैं और जहां हर रोज हजारों लोग आते हैं, में पिछले लंबे समय से अवैध कब्जों की भरमार हो रखी है। बहुत बड़ी संख्या में लोग बिना प्रशासन की इजाजत के अवैध टेबल-कुर्सी लगा कर यहां अपना कारोबार कर रहे हैं।
इन लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने के उद्देश्य से डी.सी. वरिंद्र कुमार शर्मा ने सहायक कमिश्नर (जनरल) डा. बी.एस. ढिल्लों को आदेश जारी किया है, जिसके तहत डी.ए.सी. में अवैध रूप से बैठे लोगों को फौरन वहां से उठाया जाएगा। आदेशों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ बनती कार्रवाई भी की जाएगी। डी.सी. द्वारा जारी हिदायतों का पालन सुनिश्चित करने के उद्देश्य से सहायक कमिश्नर डा. बी.एस. ढिल्लों व नायब तहसीलदार-2 मनोहर लाल ने सोमवार दोपहर को डी.ए.सी. के गेट नं.-4 के पास अवैध रूप से टेबल-कुर्सी लगा कर बैठे कारोबारियों की औचक चैकिंग की। इस दौरान उनके साथ आए स्टाफ ने मौके पर बैठे लोगों का सामान जब्त किया और चेतावनी दी कि अगर पुन: वे यहां बैठे नजर आए तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
जैसे ही नायब तहसीलदार ने चैकिंग आरंभ की, बहुत से लोग अपना-अपना सामान, जिसमें मुख्य तौर पर टाइपिंग मशीनें आदि शामिल हैं, लेकर दूर भाग निकले। नायब तहसीलदार ने कुछ लोगों को सहायक कमिश्नर के सामने पेश किया, जहां उन्हें एक हफ्ते के अंदर-अंदर प्रशासन द्वारा दी गई परमीशन के दस्तावेज दिखाने के लिए कहा गया है और अगर किसी के पास परमीशन नहीं है तो उसे फौरन जगह खाली करने के लिए कहा गया है। नायब तहसीलदार-2 ने कहा कि सोमवार को चैकिंग के समय अधिकतर कारोबारी वापस जा चुके थे, इसलिए चैकिंग का काम भविष्य में दोबारा से किया जाएगा और किसी भी कीमत पर डी.ए.सी. में अवैध रूप से बैठने की इजाजत किसी को नहीं दी जाएगी।