सेहत मंत्री की अपील पर माने आई.एम.ए. के डॉक्टर, इन अस्पतालों में देंगे सेवाएं

punjabkesari.in Friday, Apr 21, 2023 - 10:48 PM (IST)

लुधियाना (सहगल) : 18 मार्च को स्वास्थ्य मंत्री के लुधियाना के दौरे के दौरान डॉक्टरों से की गई अपील का अब असर सामने आने लगा है। अपने दौरे दौरान उन्होंने आईएमए से सरकारी अस्पतालों में वालंटियर के तौर पर सेवाएं देने का अनुरोध किया था ताकि लोगों को सरकारी अस्पतालों में विशेषज्ञों की सेवाएं प्राप्त हो सकें। स्वास्थ्य मंत्री के जाने के बाद यह मुद्दा निजी डॉक्टरों में चर्चा का विषय बना रहा। अधिकतर ने कहा कि सरकार उन्हें पार्ट टाइम सेवाएं लेने के बदले में सेवा शुल्क दे तो वह अपनी निजी प्रैक्टिस छोड़कर वह सरकारी अस्पतालों में सेवाएं देने के लिए तैयार हैं। इनमें से कई डॉक्टर तो ऐसे हैं जो 2 घंटे में 20 हजार रुपए कमा लेते हैं। 

तीन डाक्टर माने
हार कर आई.एम.ए. के जिला प्रधान डा. गौरव सचदेवा तथा पंजाब के पूर्व प्रधान डा. मनोज सोबती और उनके बेटे ने सरकार के अनुरोध मानते हुए सरकारी अस्पतालों में सेवाएं देने की हामी भर दी। प्रोग्राम के अनुसार दो न्यूरोसर्जन व एक मैडिसन विशेषज्ञ हफ्ते में एक दिन सरकारी अस्पताल में ओपीडी के लिए सेवाएं देंगे। न्यूरोसर्जन डॉ. सोबती हर शुक्रवार सुबह 8 से 10 बजे सिविल अस्पताल मे उपस्थित रहेंगे जबकि अरोरा न्यूरो सेंटर के मैडिसन विशेषज्ञ डा. गौरव सचदेवा हर मंगलवार 9 से 12 बजे यूसीएचसी लोगों का निशुल्क उपचार करेंगे। उल्लेखनीय है कि स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर बलबीर सिंह ने कहा था कि सरकारी अस्पतालों में स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की कमी है, इसलिए निजी डॉक्टर सरकार के सहयोग के लिए अपनी सामाजिक जिम्मेदारी समझते हुए कुछ देर आम जनता के उपचार के लिए भी निकालें। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Subhash Kapoor

Recommended News

Related News