इमिग्रेशन संचालक का कारनामा कर देगा हैरान, मामला दर्ज
punjabkesari.in Saturday, Nov 15, 2025 - 04:25 PM (IST)
मोगा (आजाद): मोगा निवासी इमिग्रेशन संचालक द्वारा फरीदकोट के इमिग्रेशन संचालक डायमंड फोरैक्स पर जाली हवाई टिकटें बिक्री करने के मामले में 1.64 लाख रुपए की ठगी किए जाने का आरोप लगाया है। इस संबंध में जांच के बाद थाना सिटी मोगा में शिकायतकर्त्ता नरेन्द्रपाल सिंह की शिकायत पर कथित आरोपी तेजिन्द्र पाल सिंह उर्फ जुगनू मैस. डायमंड फोरैक्स नजदीक जुबली सिनेमा फरीदकोट के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार जिला पुलिस अधीक्षक मोगा को दिए शिकायतपत्र में नरेन्द्र पाल सिंह मैस. नोबल एजुकेशन एंड इमिग्रेशन कच्चा दोसांझ रोड मोगा ने कहा कि वह इमिग्रेशन का काम करता है।
वह उक्त इमिग्रेशन संचालक से हवाई टिकटें खरीदता था, उसने मार्च 2024 में अपने रिश्तेदारों के लिए कनाडा जाने के लिए 2 हवाई टिकटें मांगी थी। उसे टिकटों के नकद पैसे 2 लाख 14 हजार रुपए दे दिए गए। फ्लाइट से कुछ दिन पहले जब उन्होंने टिकटें कन्फर्म करवाने की बात की, तो वह टाल-मटोल करने लगा, जब उन्होंने जांच की, तो पता लगा कि दोनों टिकटें जाली हैं, जिस पर उन्होंने पुलिस को शिकायतपत्र दिए, तो उसने हमें 50 हजार रुपए वापस कर दिए तथा 1 लाख 64 हजार रुपए वापस करने का लिखित इकरारनामा किया। लेकिन उसने कई बार इकरार करने पर पैसे वापस न किए।
इस तरह उनके साथ उसने 1 लाख 64 हजार रुपए की ठगी मारी है। मामले को गंभीरता से लेते हुए जिला पुलिस अधीक्षक मोगा द्वारा इसकी जांच डी.एस.पी. सिटी मोगा को करने का आदेश दिया। जांच अधिकारी ने दोनों पक्षों को अपना-अपना पक्ष पेश करने के लिए बुलाया। जांच के बाद शिकायतकर्त्ता के आरोप सही पाए जाने पर कथित आरोपी के खिलाफ कानूनी राय हासिल करने के बाद उक्त मामला दर्ज किया गया। जांच अधिकारी ने कहा कि कथित आरोपी को काबू करने के लिए छापामारी की जा रही है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

