Corona Vaccination: स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिले में 12 से 14 वर्ष  के बच्चों को टीकाकरण लगाने की हुई शुरूआत

punjabkesari.in Wednesday, Mar 16, 2022 - 08:44 PM (IST)

अमृतसर (दलजीत शर्मा):  विश्व टीकाकरण दिवस पर सिविल सर्जन डॉ. चरणजीत सिंह ने मानांवाला स्थित कम्युनिटी हेल्थ सेंटर में 12 से 14 आयु वर्ग के बच्चों को कोरोना वैक्सीन लगाने की शुरूआत की है। शाम 4 बजे तक कुल 76 बच्चों को टीका लगाया गया। सभी बच्चों ने प्रसन्नतापूर्वक वैक्सीन लगवाई और घरों को लौटे। दरअसल, बच्चों को बायोलाजिकल ई लिमिटेड द्वारा निर्मित कोर्बेवैक्स लगाई जा रही है। अमृतसर में 18 हजार डोज पहुंची हैं। जिले में 1 लाख 8 हजार बच्चे इस आयु वर्ग के हैं। मानांवाला में टीकाकरण की शुरुआत के साथ ही अमृत महोत्सव के तहत जिला स्तरीय राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस भी मनाया गया।

इस दौरान बढ़िया कारगुजारी करने वाले स्वास्थ्य कर्मियों को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया। सिविल सर्जन डॉ. चरणजीत सिंह ने कहा कि टीकाकरण से बहुत सी जानलेवा बीमारियों से बचा जा सकता है। गर्भवती महिलाओं व नवजात शिशुओं का टीकाकरण बेहद जरूरी है। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. कंवलजीत सिंह ने कहा कि वैक्सीनेशन के कारण ही आज अलग-अलग बीमारियों व महामारी से लोगों को बचाने में स्वास्थ्य विभाग सफल रहा है। यह मनुष्य की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाती है। पहले दिन 12 से 14 आयु वर्ग के  बच्चों को टीका लगाया गया। स्वास्थ्य विभाग द्वारा अब जिले के स्कूलों में भी टीकाकरण की शुरूआत की जा रही है। इस अवसर पर एस.एम.ओ. डॉ. सुमीत सिंह, डिप्टी मास मीडिया आफिसर अमरदीप सिंह, डॉ. रजनीश कुमार, डॉ. सुभप्रीत सिंह, बी.ई.ई. सौरभ शर्मा उपस्थित थे।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Recommended News

Related News