भारत बंद का असर, जालंधर-जम्मू नेशनल हाईवे किया बंद

punjabkesari.in Sunday, Feb 23, 2020 - 12:19 PM (IST)

जालंधर/भोगपुर(सूरी, सोनू, राणा): सी.ए.ए. के खिलाफ दलित समाज की जत्थेबंदियों द्वारा 23 फरवरी को भारत बंद की कॉल दी गई है। भीम आर्मी द्वारा एन.सी.आर., सी.ए.ए. और आरक्षण के खिलाफ केंद्र की नीतियों के विरोध में जालंधर-जम्मू हाईवे को बंद कर दिया गया है।

PunjabKesari, Impact of Bharat Bandh, Jalandhar-Jammu National Highway closed

भोगपुर के बीच आदमपुर टी प्वाइंट चौक में भीम आर्मी के नेताओं ने नीले झंडे लेकर दोनों ओर से सड़क को बंद कर दिया है, जिससे दोनों ओर वाहनों की लम्बी लाईनें लग गई हैं। पुलिस प्रशासन द्वारा भारी संख्या में पुलिस कर्मियों की तैनात किया गया है।

PunjabKesari, Impact of Bharat Bandh, Jalandhar-Jammu National Highway closed

इस अवसर पर पुलिस कर्मियों ने प्रदरशनकारियों को ट्रैफिक चालू करने के लिए मनाने के बहुत यत्न किए परन्तु प्रदर्शनकारी अपनी जिद पर अड़े रहे। इस दौरान प्रदरशनकारियों द्वारा 'भारत बचाओ दलित बचाओ' के नारे लगाए जा रहे हैं।

PunjabKesari, Impact of Bharat Bandh, Jalandhar-Jammu National Highway closed

PunjabKesari, Impact of Bharat Bandh, Jalandhar-Jammu National Highway closed


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Sunita sarangal

Related News