भारत बंद का असर, जालंधर-जम्मू नेशनल हाईवे किया बंद
punjabkesari.in Sunday, Feb 23, 2020 - 12:19 PM (IST)
जालंधर/भोगपुर(सूरी, सोनू, राणा): सी.ए.ए. के खिलाफ दलित समाज की जत्थेबंदियों द्वारा 23 फरवरी को भारत बंद की कॉल दी गई है। भीम आर्मी द्वारा एन.सी.आर., सी.ए.ए. और आरक्षण के खिलाफ केंद्र की नीतियों के विरोध में जालंधर-जम्मू हाईवे को बंद कर दिया गया है।
भोगपुर के बीच आदमपुर टी प्वाइंट चौक में भीम आर्मी के नेताओं ने नीले झंडे लेकर दोनों ओर से सड़क को बंद कर दिया है, जिससे दोनों ओर वाहनों की लम्बी लाईनें लग गई हैं। पुलिस प्रशासन द्वारा भारी संख्या में पुलिस कर्मियों की तैनात किया गया है।
इस अवसर पर पुलिस कर्मियों ने प्रदरशनकारियों को ट्रैफिक चालू करने के लिए मनाने के बहुत यत्न किए परन्तु प्रदर्शनकारी अपनी जिद पर अड़े रहे। इस दौरान प्रदरशनकारियों द्वारा 'भारत बचाओ दलित बचाओ' के नारे लगाए जा रहे हैं।