चिंतपूर्णी मेलों को देखते पंजाब सरकार का अहम फैसला, इतने दिन बंद रहेंगे शराब के ठेके

punjabkesari.in Wednesday, Aug 23, 2023 - 05:31 PM (IST)

पंजाब डैस्क : हिमाचल प्रदेश में माता चिंतपूर्णी मंदिर में चल रहे सावन अष्टमी मेलों के चलते दर्शन करने के लिए भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। माता चिंतपूर्णी मेले में जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए खुशी भरी खबर सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार पंजाब सराकर ने माता चिंतपूर्णी जाने वाले श्रद्धालुओं की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए शराब के ठेकों को 3 दिन के लिए बंद करवा दिया है।

इस संबंधी कैबिनेट मंत्री ब्रह्म शंकर जिम्पा ने ट्वीट कर जानकारी भी सांझा की है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि, ''माता चिंतपूर्णी जी के मेले की सभी को बहुत-बहुत बधाई... माता चिंतपूर्णी जाने वाले श्रद्धालुओं की भावनाओं के मद्देनजर होशियारपुर-चिंतपूर्णी रोड पर पंजाब की सरहद के अंदर आते सभी शराब के ठेकों को 3 दिन (23-24-25 अगस्त) तक बंद रहेंगे.... इस सहयोग के लिए मैं होशियारपुर की डिप्टी कमिश्नर और ठेकेदारों का धन्यवाद करता हूं... माता रानी सभी पर कृपा बनाई रखें...''


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Subhash Kapoor

Related News