सेहत कर्मियों के लिए जरूरी सूचना, इस दिन के बाद विभाग नहीं करेगा कर्मियों का टीकाकरण

punjabkesari.in Saturday, Feb 13, 2021 - 04:40 PM (IST)

अमृतसर (दलजीत): कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर डरे हुए सेहत कर्मियों के लिए जरूरी सूचना है। सेहत विभाग ने जिले के रहते 15,390 कर्मियों को 5 दिनों के भीतर वैक्सीनेशन करवाने के लिए कहा है। विभाग ने स्पष्ट किया है कि 19 फरवरी तक यदि संबंधित कर्मचारियों द्वारा वैक्सीनेशन न करवाई गई तो उसके बाद उन्हें यह सुरक्षा कवच नहीं पहनाया जाएगा। विभाग द्वारा यह फैसला कर्मचारियों के टीकाकर न करवाने को लेकर किया है। जानकारी के अनुसार सेहत विभाग द्वारा अमृतसर में 24,890 सेहत कर्मियों को वैक्सीनेशन लगाने के लिए रजिस्टर्ड किया गया है, जिनमें से अभी तक महज 9500 वर्करों द्वारा सुरक्षा कवच पहना है जबकि 15,390 कर्मचारी अभी तक वैक्सीनेशन करवाने के लिए टीकाकरण केंद्रों पर नहीं पहुंचे हैं। सेहत विभाग द्वारा लोगों को बार-बार वैक्सीनेशन करवाने की अपील की जा रही है, परंतु विभाग की अपील के बावजूद कर्मचारी आगे नहीं आ रहे हैं।

विभाग द्वारा अब 19 फरवरी को सेहत कर्मियों के लिए टीका कर बंद करने का फैसला किया है। सिविल सर्जन डा. चरणजीत सिंह ने बताया कि वैक्सीनेशन पूरी तरह से सुरक्षित है। लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है। सेहत कर्मियों को बार-बार अपील की जा रही है कि वह आगे हैं कर्मचारियों को अब 5 दिनों में वैक्सीनेशन करवा लेनी चाहिए। सिविल सर्जन ने बताया कि सेहत कर्मियों को करीब एक महीना वैक्सीनेशन करवाने के लिए समय दिया गया था। अब सरकारी निर्देशों के अनुसार 19 फरवरी के बाद यह दिखाकर सेहत कर्मियों को नहीं लग पाएगा। अभी तक फ्रंट लाइन वारियर 35 कर्मचारियों को टीका लग चुका है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tania pathak

Recommended News

Related News