लोकसभा चुनावों से पहले Congress पार्टी की अहम बैठक, इस जिले के नेताओं से लिया Feedback

punjabkesari.in Tuesday, Mar 19, 2024 - 12:43 PM (IST)

होशियारपुर : लोकसभा चुनावों की तारीख घोषित चुकी है। लोकसभा चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस पार्टी को बड़ा झटका लगा। दरअसल, होशियारपुर लोकसभा हलके के सीनियर नेता व विधायक डॉ. राज कुमार चब्बेवाल कांग्रेस पार्टी छोड़ 'आप' में शामिल हो गए है। इसी के के चलते कांग्रेस के सीनियर नेता प्रताप सिंह बाजवा  कांग्रेस के महासचिव कैप्टन संदीप संधू ने आज चंडीगढ़ में अहम बैठक की। इस दौरान होशियारपुर लोकसभा हलके के सभी सीनियर नेताओं, वर्करों और मेंबरों से बातचीत की और नेताओं से हलके के हालात पर फीडबैक भी लिया। 

यह भी पढ़ें : Breaking: लोकसभा चुनावों से पहले Navjot Sidhu की Cricket में वापसी

इस मीटिंग संबंधी प्रताप सिंह बाजवा ने खुद सोशल मीडिया एक्स (X) पर जानकारी दी है। उन्होंने पोस्ट कर लिखा, ''आज पंजाब कांग्रेस भवन चंडीगढ़ में लोकसभा हलका होशियारपुर से कांग्रेस पार्टी के सीनियर लीडरशिप, नेताओं पार्टी के पदाधिकार व वर्करों से मीटिंग की गई है। जानकारी के अनुसार लोकसभा हलका होशियारपुर कांग्रेस पार्टी के काफी अहम है। लोकसभा हलके में 9 विधानसभा सीटें आती हैं, जिनमें से 3 पर कांग्रेस का कब्जा है जिनमें भुलत्थ, फगवाड़ा व चब्बेवाल है। कांग्रेस इस सीट से अपने आप को काफ मजबूत मान रही थी। लेकिन राज कुमार चब्बेवाल के पार्टी छोड़ने से कांग्रेस को धक्का लगा है। वहीं आम आदमी पार्टी के पास 5 सीटें है।

PunjabKesari

बताया जा रहा है कि कांग्रेस पार्टी लोकसभा उम्मीदवारों की फाइनल लिस्ट तैयार करने में जुट गई है। वहीं 20 मार्च को हाईकमान  द्वारा दिल्ली में पंजाब कांग्रेस के सीनियर नेताओं की मीटिंग बुलाई गई है। इस दौरान उम्मीदवारों के नामों पर मुहर लगने की भी आशंका है। आपको बता दें कांग्रेस  पार्टी के 3 नेता पार्टी को अलविदा कर चुके हैं। इनमें राज कुमार चब्बेवाल 'आप' में शामिल हो गए है, पटियाला की सांसद परनीत कौर भाजपा में शामिल व बस्सी पठाना से पूर्व विधायक गुरप्रीत सिंह जीपी 'आप' में शामिल हो गए हैं।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Recommended News

Related News