Punjab Cabinet की अहम बैठक कल, कई अहम फैसलों पर लग सकती है मोहर
punjabkesari.in Wednesday, Apr 02, 2025 - 01:28 PM (IST)

पंजाब डेस्क : पंजाब मुख्यमंत्री भगवंत मान ने बजट के बाद पहली पंजाब कैबिनेट की बैठक बुलाई है। मिली जानकारी के अनुसार पंजाब कैबिनेट की अहम बैठक कल यानी 3 अप्रैल को होने जा रही है। यह बैठक मुख्यमंत्री भगवंत मान आवास चंडीगढ़ में सुबह 10.40 बजे होगी। बैठक का एजेंडा फिलहाल
अभी जारी नहीं किया गया है।
बैठक के दौरान कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की जाएगी और बड़े फैसले लिए जाने की उम्मीद है। इसके साथ ही कई फैसलों पर मोहर भी लग सकती है। वहीं क्यास लगाए जा रहे हैं कि, सीएम मान कैबिनेट बैठक में महिलाओं को दिए जाने वाले हजार-हजार रुपए की स्कीम का भी ऐलान कर सकते हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here