पंजाब में रेलवे अधिकारियों की अहम बैठक, इन मुद्दों पर हुई चर्चा
punjabkesari.in Friday, Aug 01, 2025 - 08:49 PM (IST)

दीनानगर (हरजिंदर सिंह गोराया): केंद्रीय रेल राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू के दिशा-निर्देशों के तहत आज रेलवे अधिकारियों ने दीनानगर रेलवे स्टेशन का दौरा किया। इस दौरे का उद्देश्य स्टेशन के नवीनीकरण से जुड़ी संभावनाओं और ज़रूरतों का जायज़ा लेना था।
भाजपा पंजाब प्रदेश सचिव प्रिंसिपल रेणु कश्यप और भाजपा जिला महासचिव यशपाल कुंडल ने जानकारी देते हुए बताया कि केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू के निर्देशानुसार दीनानगर रेलवे स्टेशन पर एक अहम बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में रेलवे अधिकारियों और स्थानीय प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा हुई, जिनमें स्टेशन के नवीनीकरण, दीनानगर से हरिद्वार तक नई ट्रेन सेवा शुरू करने, रेलवे ओवरब्रिज के पास आम जनता की आवाजाही के लिए नया रास्ता बनाने, तथा पनियार गांव में लोकल ट्रेनों के स्टॉपेज की मांग शामिल थी। रेलवे अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि इन सभी सुझावों और मांगों को जल्द ही उच्च अधिकारियों के समक्ष भेजा जाएगा, ताकि उन पर आवश्यक कार्रवाई की जा सके।
इस अवसर पर लोक सेवा दल के नेताओं द्वारा रेलवे अधिकारियों को एक मांग-पत्र भी सौंपा गया। कार्यक्रम में रेलवे अधिकारियों के साथ लोक सेवा दल के प्रधान सुखविंदर सिंह पाहड़ा सहित शहर के कई प्रतिष्ठित व्यक्ति भी उपस्थित रहे।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here