ट्रांसको मुलाजिमों की नवनियुक्त डायरैकटर से अहम मीटिंग, इन मुद्दों पर हुई चर्चा
punjabkesari.in Thursday, Aug 24, 2023 - 07:27 PM (IST)

पटियाला : बुधवार 23 अगस्त को ग्रिड सब स्टेशन इम्पलाईज यूनियन की मीटिंग पंजाब राज ट्रांसमिशन हैड आफिस पटियाला के कांफ्रैंस हाल में हरदेव सिंह खन्ना और प्रधान जसवीर सिंह की अगुवाई में ट्रांसको मैंनेजमैंट के साथ हुई। इस मीटिंग में सबसे पहले हरदेव सिंह खन्ना ने पंजाब राज ट्रांसमिशन में नवनियुक्त डायरैक्टर नेम चंद का स्वागत किया और आग्रह किया कि डायरैक्टर साहब ट्रांसको मुलाजिमों की लंबे समय से चल रही मांगों को जल्दी हल करवाएंगे। मीटिंग में मुलाजिमों की प्रमुख मांगें जैसे कि जे ई 1 से ए ई की तरक्की और लाईन मैन/एस.एस.ए. से जे ई सब स्टेशन तरक्की संबंधी पैस्को कर्मचारियों को स्किल्ड वर्कर से हाई स्किल्ड वर्कर करने संबंधी, जालंधर, पटियाला, अमृतसर, सर्कल के मुलाजिमों को 15%, पे बैंड की अदायगी सबंधी, मुलाजिमों की पैडिंग ओवरटाइम की अदायगी और अन्य मुद्दों पर चर्चा की गई।
इस दौरान डायरैक्टर साहब ने पूरा विश्वास दिलाया कि वह उपरोकत मांगों को जल्दी हल कर दिया जाएगा। और अंत में रीस्क्चरिंग के मुद्दे सबंधी भी डायरैकटर साहब से आग्रह किया गया कि चल्ल रही रीसटरकचिंग को तुरन्त रोक लगवाई जाए। वहीं इस दौरान उन्होंने बताया कि 400 के वी धूरी पोस्टें खत्म करने के साथ कितनी मुश्किलें आ रही हैं। मीटिंग दौरान डायरैक्टर ने पूरा सहयोग व भरोसा दिया। मीटिंग में मैनेजमैंट की तरफ से नेम चन्द डायरैक्टर प्रबंधकीय, इंजी. राजीव गुप्ता मुख्य इंजीनियर प्रबंधकीय, इंजीनियर कुलदीप सिंह उप मुख्य इंजीनियर प्रबंधकीय, इंजीनियर मोहित गुप्ता सीनियर कार्यकारी इंजीनियर टू डायरैकटर प्रबंधकीय, सुधीर कुमार जी सी एफ ट्रांसको और इंजीनियर गुरप्रीत कौर सीनियर कार्यकारी इंजीनियर प्रबंधकीय व अन्य अधिकारी मौजूद थे। इस मीटिंग में यूनियन की तरफ से संरक्षक हरदेव सिंह खन्ना, प्रधान जसविंद्र सिंह आंडलू, सीनियर वाइस प्रैजीडैंट अमरनाथ सिंह, वरिष्ठ उपप्रधान संदीप यादव, उपप्रधान चतर सिंह, प्रैस सचिव राजकुमार, कैशियर रमनदीप सिंह चाना, सर्कल प्रधान बठिंडा गुरविंद्र सिंह, सर्कल प्रधान जालंधर परमजीत सिंह पम्मा, सर्कल सचिव जालंधर नवदीप राणा सहित संगठन के अन्य सदस्य मौजूद थे।