पंजाब यूनिवर्सिटी के मामले ने पकड़ा तूल, बुलाई अहम मीटिंग
punjabkesari.in Sunday, Jun 04, 2023 - 08:23 PM (IST)
चंडीगढ़ : पंजाब यूनिवर्सिटी का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। बताया जा रहा है कि पंजाब यूनिवर्सिटी के मसले को लेकर कल चंडीगढ़ में अहम मीटिंग बुलाई गई है। कल सुबह 10 बजे होने जा रही यह मीटिंग UT सचिवालय में होगी, जिसमें पंजाब सी.एम. भगवंत मान भी शामिल होंगे। यह मीटिंग हरियाणा के मुख्यमंत्री के साथ होगी। बता दें कि पंजाब यूनिवर्सिटी को लेकर पंजाब किसी भी तरह की हिस्सेदारी के पक्ष में नहीं है। पंजाब सरकार का कहना है कि PU हमारी विरासत है और हम अपने हकों की रक्षा के लिए वचनबद्ध हैं।
दरअसल हरियाणा राज्य ने पंजाब यूनिवर्सिटी में हरियाणा कि कुछ कॉलेजों का एक्रीडिटेशन देने और यूनिवर्सिटी को ग्रांट के रूप में 40 प्रतिशत देने की योजना बनाई है। पंजाब यूनिवर्सिटी की ओर से हरियाणा के कॉलेजों को एक्रीडिटेशन देने को लेकर बीते दिनों कई मीटिंग भी हुई, ऐसे में अभी तक इस मुद्दे पर फैसला लेना बाकी है।