डेरा राधा स्वामी ब्यास को लेकर अहम खबर, शुरू की ये बड़ी सेवा
punjabkesari.in Thursday, Jan 16, 2025 - 01:20 PM (IST)
बाबा बकाला साहिब: जब भी किसी राज्य को प्राकृतिक आपदा का सामना करना पड़ता है, तो उस समय हमेशा ही ऐसे पीड़ित लोगों की मदद के लिए राधा स्वामी सत्संग ब्यास ही पहलकदमी करता नजर आता है। अभी भी जिला अमृतसर के बीच करीब 6 हजार टी.बी. के मरीजों को प्रोटीन भरपूर खाना भी राधा स्वानी सत्संग ब्यास द्वारा प्रदान करवाया जा रहा है। डेरा ब्यास के सेवादारों द्वारा शुद्ध भोजन तैयार कर उसे पैक लंच के रूप में तैयार करके बिना किसी भेदभाव के जिले के बीच टी.बी. मरीजों के घर तक पहुंचाया जाता है और यह सेवा डेरा ब्यास के सेवादारों द्वारा अच्छे से निभाई जा रही है।
जानकारी के अनुसार जिले के डिप्टी कमिश्नर द्वारा डेरा ब्यास प्रमुख बाबा गुरिंदर सिंह जी से अनुरोध किया था कि यदि टी. बी. मरीजों को शुद्ध और प्रोटीन युक्त भोजन दिया जाए तो ऐसे मरीज जल्दी ठीक हो सकते हैं। डिप्टी कमिश्नर के इस अनुरोध को स्वीकार करते हुए डेरा ब्यास ने अमृतसर जिले में इस योजना को लागू कर दिया है और अब तक यह सेवा बिना किसी परेशानी के जारी है। इस खाने के पैकेट में रोटी, दाल, खिचड़ी, सब्जी और दलिया आदि शामिल है और यह भोजन मरीज को सुबह, शाम और उसके घर पर पहुंचाया जाता है। इतना ही नहीं, डेरा ब्यास के अनुयायी मरीजों की देखभाल, पूछताछ और आवश्यकतानुसार जरूरतमंदों की मदद भी करते हैं।
डेरा ब्यास द्वारा की जा रही इस सेवा की विभिन्न संस्थाओं द्वारा काफी सराहना की जा रही है। यहां यह भी उल्लेखनीय है कि लॉकडाउन के दौरान भी डेरा ब्यास ने घर-घर जाकर पैक्ड लंच बांटने व अन्य सामग्री पहुंचाने का प्रयास किया था तथा इसी प्रकार कोरोना काल में डेरा ब्यास ने देश के सभी सत्संग घरों को निर्देश दिए थे कि वे लोगों को भोजन उपलब्ध कराएं। इसीलिए आज भी डेरा ब्यास का नाम हर किसी की जुबान पर है।