अगर आप भी Driving Licence बनवाने की सोच रहे हैं तो पढ़ लें यह ज़रूरी खबर
punjabkesari.in Monday, Oct 02, 2023 - 01:57 PM (IST)

चंडीगढ़: चंडीगढ़ में ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना आसान नहीं है। इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि 9 महीने में 18 हजार लोग ड्राइविंग टैस्ट पास नहीं कर पाए हैं। सेक्टर-23 स्थित चिल्ड्रन ट्रैफिक पार्क में जनवरी से सितंबर 2023 तक कुल 26923 लोगों ने टैस्ट दिया जिसमें से सिर्फ 8881 व्यक्ति ही पास हुए। बता दें कि वाहन चालकों ने लाइसेंस बनाने के लिए चिल्ड्रन ट्रैफिक पार्क में ऑटोमैटिक ट्रैक पर सेंसर और सी.सी.टी.वी. कैमरों की निगरानी में टैस्ट देना होता है।
विशेषज्ञों का कहना है कि इस टैस्ट को पास करना आसान नहीं है क्योंकि कैमरे और सेंसर पूरे टैस्ट को रिकॉर्ड करते हैं जिसके आधार पर परिणाम जारी किया जाता है। आपको बता दें कि रजिस्ट्रेशन एंड लाइसेंसिंग अथॉरिटी की ओर से इस संबंध में डेटा जारी किया गया है जिसमें यह खुलासा हुआ है। इस संबंध में आर.एल.ए. प्रद्युम्न सिंह ने बताया कि इस साल सितंबर तक 26923 लोगों ने ड्राइविंग टैस्ट दिया है जिनमें से 8881 लोगों ने टैस्ट पास किया है। विभाग ने कुछ साल पहले ऑटोमैटिक ड्राइविंग ट्रैक शुरू किया था ताकि लोगों के ड्राइविंग टैस्ट लिए जा सकें। इस कारण विभाग के अधिकारियों का हस्तक्षेप भी कम हो गया है।
मई में केवल 357 लोग ही हुए पास
आंकड़ों के मुताबिक इस साल मई महीने में सिर्फ 357 लोगों ने ही ड्राइविंग टैस्ट पास किया है। टैस्ट के लिए 3174 लोगों ने अप्लाई किया था लेकिन 2817 लोग असफल हो गए। इसी तरह अप्रैल माह में मात्र 414 लोग ही टैस्ट में सफल हो पाए। अप्रैल महीने में 2855 लोग टैस्ट देने आए थे जिनमें से 2441 फेल हो गए।
4 वर्षों में 39669 लोगों को नए ड्राइविंग लाइसेंस किए गए जारी
चार वर्षों के दौरान 39669 लोगों को नए ड्राइविंग लाइसेंस जारी किए गए हैं। 2020 के दौरान 10141 लोगों को लाइसेंस जारी किए गए हैं। इसके अलावा 2021 में 9798 लोगों को लाइसेंस जारी किया गया, जबकि 2022 में 10280 लोगों को लाइसेंस जारी किया गया। आपको बता दें कि ट्रैफिक पार्क में टैस्ट के बाद ही पूरी रिपोर्ट ट्रैक के पास स्थित कंट्रोल रूम में आती है। रिजल्ट भी उसी समय जारी किया जाता है। आवेदक को 7 ट्रैक पर वाहन चलाना होता है जिसमें रिजर्व ट्रैक, यू-टर्न ट्रैक, रॉन्ग टर्न ट्रैक, फोर जंक्शन ट्रैक, राउंड अबाउट ट्रैक और ग्रेडिएंट ट्रैक आदि शामिल हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here