पंजाब के Teachers के तबादलों को लेकर जरूरी खबर, जल्दी करें Apply
punjabkesari.in Wednesday, Aug 07, 2024 - 09:17 AM (IST)
चंडीगढ़: पंजाब स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा शिक्षकों के सामान्य तबादलों के लिए आवेदन जमा करने की तारीख 10 अगस्त तक बढ़ा दी है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि शिक्षकों के तबादले को लेकर पोर्टल 25 जुलाई से 5 अगस्त तक खोला गया था। इसके बाद वेबसाइट डाऊन होने के कारण शिक्षक अपना आवेदन दाखिल नहीं कर सके। इसे ध्यान में रखते हुए तबादलों के लिए ऑनलाइन आवेदन जमा करने की तारीख 10 अगस्त तक बढ़ा दी गई है।