अहम खबरः पंजाब में किसानों के प्रदर्शनों के बाद कैप्टन ने बुलाई मीटिंग, जानें क्या है मामला

punjabkesari.in Friday, Jun 25, 2021 - 10:44 AM (IST)

पटियाला (परमीत): धान के सीजन के लिए 8 घंटे बिजली स्पलाई न करने पर किसानों की तरफ से राज्य भर में किए प्रदर्शनों के बाद  पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह ने बिजली स्पलाई स्थिति की समीक्षा के लिए मीटिंग बुलाई  है।

उक्त मीटिंग 25 जून को दोपहर बाद 2.00 बजे रखी गई है। बता दें कि तलवंडी साबो थर्मल पलांट का एक 660 मेगावाट यूनिट मार्च से बंद होने के कारण पंजाब राज बिजली निगम लिमिटेड (पावरकाम) को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है और पावरकाम एक्सचेंज से बिजली खरीद कर ज़रूरत पूरी कर रहा है।

धान का सीजन शुरू हुए 15 दिन हो चुके हैं लेकिन अभी तक एक दिन भी 8 घंटे स्पलाई नहीं दी जा सकी। किसान जत्थेबंदियों ने इस मामले में तीखा संघर्ष किया है और कुछ स्थानों पर तो पावरकाम मुलाजिमों को बंदी तक बनाया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Recommended News

Related News