अहम खबरः पंजाब की जेलों को लेकर केंद्र ने जारी कर दिए ये आदेश

punjabkesari.in Friday, Jan 13, 2023 - 09:29 AM (IST)

लुधियाना (स्याल):  पंजाब की जेलों में इन दिनों जो भी चल रहा है, वह जेल की चारदीवारी के बाहर होने वाले अपराध से कनैक्शन जुड़े होने के रूप में सामने आता है। पिछले काफी समय से जेलों से जुड़े अपराध के संलिप्तता की वजह से अब सरकारें कैदियों को सजा अथवा अंडर ट्रायल समय में एक साथ एक बैरक में रखने को काफी संवेदनशील मान रही है और इसी वजह से केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने आदेश जारी कर दिए हैं कि जेलों में कट्टरता फैलाने वाले संगीन अपराधियों को आम बंदियों से दूर रखा जाए व उनका जेलों में सारा अलग से इंतजाम किया जाए, ताकि यह अपनी नफरत उन आम कैदियों में न फैला पायें, जो भविष्य में सुधरने की मंशा रखते हैं।  

बताया जाता है कि केन्द्र सरकार देश के विभिन्न राज्यों खासकर पंजाब की जेलों की वर्तमान स्थिति को लेकर काफी चिंतत है, बात फिर चाहे सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड की हो या फिर पंजाब में लगातार हो रही गैंगवार की, पुलिस की इंक्वायरी में सभी अपराध सुनियोजित ढंग से व इनका कनैक्शन जेलों से पाया गया है, जिसके चलते जेलों की चारदीवारी के अंदर क्या चल रहा है और इसका आम कैदियों के दिमाग पर क्या असर हो रहा है।

इस सबका ध्यान भी रखे जाने की जरूरत आन पड़ी है। इसी वजह से केन्द्र के गृह मंत्रालय ने निर्देश जारी किये हैं कि खूंखार व गंभीर अपराधियों को आम बंदियों से दूर रखा जाए और इनके सैल अलग होने चाहिए। यह आदेश पंजाब के लिए काफी अहम माने जा रहे हैं, क्योंकि पंजाब की जेलों में इन दिनों क्या चल रहा है, यह किसी से छिपा नहीं है। जिनमें लुधियाना की जेल भी प्रमुखता से सामने आती है, जहां कई गंभीर अपराधी बंद हैं।  अब देखना होगा कि केन्द्र के इन आदेशों के बाद पंजाब की जेलों में कितना सुधार आता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News