विदेश जाने वालों के लिए अहम ख़बर, कोरोना के कारण पंजाब सरकार का बड़ा फैसला

punjabkesari.in Wednesday, Jul 08, 2020 - 06:49 PM (IST)

चंडीगढ़: पंजाब सरकार के प्रवासी भारतीय मामले विभाग ने कोरोना महामारी के प्रकोप के कारण विदेश जाने की इच्छा रखने वालों के दस्तावेज़ वेरिफिकेशन करने का काम अगले निर्देशों तक स्थगित कर दिया है। इस संबंधी जानकारी देते विभाग के अधिक मुख्य सचिव कृपा शंकर सरोज ने बताया कि विभाग की तरफ से यह फ़ैसला कोरोना महामारी के दिन प्रति दिन बढ़ रहे खतरे के कारण लिया गया है। 

उन्होंने बताया कि पंजाब सिविल सचिवालय -2, सैक्टर -9, चण्डीगढ़ स्थित दफ़्तर में विदेश जाने के इच्छुक व्यक्तियों के दस्तावेज़ तस्दीक करने का काम किया जाता है, जो 9 जुलाई से अगले निर्देशों तक स्थगित हो जायेगा। मुख्य सचिव ने राज्य निवासियों से अपील की कि वह फिलहाल दफ़्तर में आए। उन्होंने कहा कि स्थिति आम होने पर काम फिर शुरू होने बारे लोगों को बता दिया जायेगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Tania pathak

Recommended News

Related News