Bus में सफर करने वाले यात्रियों के लिए जरूरी खबर

punjabkesari.in Saturday, Feb 11, 2023 - 12:27 PM (IST)

पंजाब डेस्कः अगर आप भी बसों में सफर करते हैं तो यह खबर आपके लिए खास है। दरअसल, अब पंजाब में सरकारी बसों का सफर महंगा होगा। 

सूत्रों अनुसार बस का किराया 10 पैसे प्रति किलोमीटर बढ़ाने की पेप्सू रोड ट्रांसपोर्ट कारपोरेशन (पी.आर.टी.सी.) ने तैयारी कर ली है। हालांकि ये किराया कब बढ़ेगा, इस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है। 

इस संबंध में पी.आर.टी.सी. के जरनल मैनेजर सुरिंदर सिंह ने मीडिया से बातचीत करते कहा कि हाल ही में पंजाब सरकार की ओर से डीजल का रेट 90 पैसे प्रति लीटर बढ़ाया गया है, जिसके बाद डीजल का रेट प्रति लीटर 88.34 रुएए तक पहुंच गया है, इससे पी.आर.टी.सी. पर आर्थिक बोझ बढ़ा है। वहीं पंजाब सरकार को इस संबंधित प्रस्ताव भेजा जा रहा है, जिसे हरी झंडी मिलते ही बढ़ा किराया लागू कर दिया जाएगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Recommended News

Related News