PSEB के 10वीं और 12वीं के विद्यार्थियों के लिए जरूरी खबर, बोर्ड ने जारी किया ये Schedule

punjabkesari.in Thursday, Feb 02, 2023 - 03:05 PM (IST)

मोहाली (नियामियां): पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा करवाई जाने वाली वार्षिक प्रायोगिक परीक्षाओं के शेड्यूल्स आज यहां जारी कर दिए गए हैं। शिक्षा बोर्ड द्वारा जारी की गई जानकारी के अनुसार संपूर्ण विषय (ओपन स्कूल सहित), री अपीयर, अतिरिक्त विषय तथा कारगुजारी बढ़ाने के लिए कैटिगरी के अधीन परीक्षाएं देने वाले 10वीं कक्षा के परीक्षार्थियों की प्रायोगिक परीक्षाएं 25 अप्रैल 2023 से 6 मई 2023 तक तथा 12वीं कक्षा के परीक्षार्थियों की प्रायोगिक परीक्षाएं 25 अप्रैल 2023 से 9 मई तक करवाई जाएंगी। 

इस संबंध में जानकारी देते हुए शिक्षा बोर्ड के एक प्रवक्ता ने बताया कि इस परीक्षा संबंधी डेटशीट तथा अन्य जानकारी शिक्षा बोर्ड की वेबसाइट पर भी उपलब्ध करवा दी गई है। शिक्षा बोर्ड के उप सचिव मनमीत सिंह भट्ठल द्वारा विशेष तौर पर संबंधित संस्थाओं को निर्देश दिए गए हैं कि स्कूल प्रमुख इन विषयों की परीक्षा देने वाले परीक्षार्थियों को प्रयोगिक परीक्षाओं संबंधी नोट कराना यकीनी बनाए ताकि कोई भी परीक्षार्थी यह प्रयोगक परीक्षा देने से वंचित ना रह जाए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Recommended News

Related News