पंजाब Vigilance के अधिकारियों के लिए अहम खबर, जारी हुए ये आदेश
punjabkesari.in Monday, Jan 02, 2023 - 03:07 PM (IST)

चंडीगढ़ः पंजाब विजीलैंस विभाग द्वारा विजीलैंस ब्यूरों के सारे अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए अहम आदेश जारी किए गए है। विभाग द्वारा निर्देश दिए गए है कि सारे अधिकारी और कर्मचारी फार्मल कपड़ों में ही अदालत और दफ्तर में आए। इसके साथ ही गर्मियों में फुल स्लीव कमीज, पैंट सफारी सूट पहनने के लिए कहा गया है।
सर्दियों में चमकदार जैकेट ना पहनने के आदेश जारी किए गए है। अधिकारियों और कर्मचारियों को जुराबों के साथ काले या ब्राउन ऑक्सफोर्ड जूते पहनने के लिए कहा गया है और सिर्फ मेडिकल समस्या होने पर मैडिकल सर्टिफिकेट के साथ चप्पलों, सैंडलों का इस्तेमाल किया जा सकता है।
विभाग द्वारा महिला कर्मचारियों को सूट, साड़ी, फार्मल कमीज और ट्राऊजर्स डालने के लिए कहा गया है और जींस, टी-शर्ट, स्पोर्टस जूते, चप्पले पहनने से मना किया गया है। विभाग द्वारा यह निर्देश जारी किए गए है कि ड्यूटी समय दौरान लाजमी तौर पर पहचान पत्र पहना जाए और मांगे जान पर उपलब्ध करवाई जाए।