विदेश जाने वाले पंजाबियों के लिए अहम खबर, जल्द शुरू होने जा रही ये Flight
punjabkesari.in Friday, Mar 03, 2023 - 06:16 PM (IST)

अमृतसर: कनाडा जाने वाले लोगों के लिए एक खुशी की खबर सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार अमृतसर से कनाडा जाने वाली फ्लाइट 6 अप्रैल को शुरू होने जा रही है। इससे कनाडा में बसे 10 लाख पंजाबियों को फायदा होगा।
बताया जा रहा है कि यह फ्लाइट इटालियन नियोस एयरलाइंस द्वारा शुरू की जा रही है और यह मिलान हवाई अड्डे पर रुककर टोरंटो के पियरसन हवाई अड्डे पर जाएगी। यह फ्लाइट हर वीरवार को अमृतसर से 3.15 बजे रवाना होगी। उड़ान भरने के बाद फ्लाइट मिलान में 4 घंटे रुकेगी उसके बाद कनाडा के टोरंटो के पियरसन एयरपोर्ट पर पहुंचेगी।
श्री गुरु रामदास एयरपोर्ट से फ्लाइट 21 घंटे 15 मिनट की दूरी तय करके कनाडा पहुंचेगी। कनाडा में लाखोंल की संख्या सिख बसे हुए हैं और उनकी मांग थी कि अमृतसर से उड़ान शुरू की जाए। पहले लोगों को कनाडा जाने के लिए दिल्ली से फ्लाइट लेनी पड़ती थी अब अमृतसर से फ्लाइट शुरू होने से लोगों को राहत की सांस मिलेगी। एयरलाइन द्वारा टोरंटो से अमृतसर आने के लिए टिकट रेट 46500 रुपए है, जबिक अमृतसर से टोरंटो के लिए टिकट रेट फिलहाल ऑनलाइन है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here