रेल यात्रियों के लिए अहम खबर, फिर जाम हो सकते हैं रेल ट्रैक
punjabkesari.in Monday, Nov 14, 2022 - 05:05 PM (IST)

जालंधर (सोनू): भारतीय किसान यूनियन चढ़ूनी द्वारा आज जालंधर के प्रेस क्लब में कॉन्फ्रैंस की गई। इस दौरान उन्होंने कहा कि 24 नवंबर को किसान आंदोलन के 2 साल पूरे होने पर इस दिन को छोटू राम किसान मसीहा की जयंती पर एक विशाल जनसभा अंबाला के मोड़ा गांव में आयोजित की जाएगी। इसमें केंद्र सरकार को अपनी मांगों को लेकर नोटिस दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि 24 तारीख को गांव मौड़ां से दिल्ली के लिए निकले थे और फिर से उसी स्थान पर एकत्रित होकर केंद्र सरकार को चेतावनी दी जाएगी।
उन्होंने कहा कि इस दिन केंद्र सरकार के रेल महकमे में जो किसान संघर्ष के दौरान पर्चे दर्ज किए गए थे, उन्हें अभी तक रद्द नहीं किया गया है, यदि 24 नवंबर तक रद्द नहीं किए तो रेलवे ट्रैक अनिश्चितकाल के लिए बंद कर दिया जाएगा।
एम.एस.पी. पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि सरकार ने एम.एस.पी. पर कानून बनाने का वादा किया था, जो 2 साल बाद भी पूरा नहीं हुआ है। जुमला मुश्तरफा मालिकाना जमीन पर बोलते हुए उन्होंने कहाकि जो कोई भी इसका किसान है उस पर उसका अधिकार है। सरकार इसे छीन कर पंचायतों के जरिए कॉरपोरेट घरानों को देने जा रही है। सरकार को चेतावनी दी जाती है कि वह इन जमीनों को हथियाना बंद करे, नहीं तो इसके खिलाफ बड़ा संघर्ष किया जाएगा।
किसानों द्वारा बैंकों से लिए गए कर्ज पर गुरनाम सिंह चाढूनी ने कहा कि किसानों और मजदूरों के पिछलेर कर्जे को माफ किया जाना चाहिए क्योंकि केंद्र सरकार ने कॉरपोरेट घरानों को 15 लाख करोड़ का कर्ज माफ कर दिया है। किसानों का तो सिर्फ 8 लाख करोड़ रुपए हैं। इसे लौटा देना चाहिए। इस कर्ज के कारण हजारों किसान मर जाते हैं।
जी.एस. सरसों उगाने के लिए सरकार द्वारा दी गई अनुमति गलत है। चढ़ूनी ने कहा कि चूंकि इस बीज पर आज तक कोई शोध नहीं हुआ है, इसलिए इस बीज को बोने के बाद मनुष्य इसे हरे चारे के रूप में और इसका तेल और पशुओं को डालने वाला चारे के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं। यह नही पता कि यह कितना नुकसान पहुंचा सकता है। इस बीज को मंजूरी देना सभी बड़ी कम्पनियों और कॉरपोरेट घरानों के हाथ में सरकार देने की नीति है। उन्होंने कहा कि इस पर रोक लगाईजाए इसका मधु मक्खियों पर बुरा प्रभाव पड़ सकता है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Noida News: नोएडा के गोल्फ कोर्स मेट्रो स्टेशन पर ट्रेन के आगे कूदा छात्र, मौत...जांच में जुटी पुलिस

Recommended News

Gorakhpur News: पति की हत्यारिन निकली पत्नी, प्रेमी के साथ मिलकर पति को उतारा था मौत के घाट

Masik Durgashtami: मासिक दुर्गा अष्टमी पर महासिद्ध योग, मनचाहा फल पाने का जानें तरीका

Dhumavati Jayanti: धूमावती जयंती आज, महाविद्या की पूजा से दूर होते हैं रोग और दरिद्रता

Hardoi News: पूर्व प्रधान को ईंटों से पीट-पीटकर बेरहमी से उतारा मौत के घाट, जमीन पर पड़ा मिला खून से लथपथ शव