बैसाखी पर गुरुधाम के दर्शनों के लिए जाने वाले सिख श्रद्धालुओं के लिए जरूरी खबर

punjabkesari.in Thursday, Apr 07, 2022 - 11:40 AM (IST)

अमृतसर (दीपक): खालसा साजना दिवस (बैसाखी) पर पाकिस्तान स्थित गुरुद्वारा श्री पंजा साहिब में होने वाले समागमों में शामिल होने के लिए शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की ओर से सिख श्रद्धालुओं का जत्था 12 अप्रैल को भेजा जाएगा जो 21 अप्रैल को वापस भारत लौटेगा। पहले यह जत्था 11 से 20 अप्रैल तक पाकिस्तान स्थित गुरुधामों के दर्शनों के लिए जाना था जिसके प्रोग्राम में तबदीली की गई है।

शिरोमणि कमेटी के सचिव महेन्द्र सिंह आहली ने बताया कि सिख श्रद्धालु 14 अप्रैल को मुख्य समागम में शामिल होने के उपरांत गुरुद्वारा श्री ननकाना साहिब पहुंचेंगे। 15 अप्रैल को श्री ननकाना साहिब में गुरुद्वारा साहिबान के दर्शन करने के उपरांत 16 अप्रैल को यह जत्था गुरुद्वारा सच्चा सौदा साहिब में जाएगा। इस दौरान 17 व 18 अप्रैल को श्रद्धालु गुरुद्वारा डेहरा साहिब लाहौर, 19 अप्रैल को गुरुद्वारा श्री दरबार साहिब, श्री करतारपुर साहिब और 20 अप्रैल को गुरुद्वारा श्री रोड़ी साहिब एमनाबाद में नतमस्तक होंगे। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लगी होने के साथ-साथ 72 घंटे पहले कोरोना टैस्ट करवाना जरूरी है, इसलिए शिरोमणि कमेटी की ओर से सेहत विभाग के सहयोग से 9 व 10 अप्रैल को कार्यालय में कोरोना जांच कैंप लगाया जाएगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Recommended News

Related News