Students के लिए जरूरी खबर, शिक्षा मंत्री हरजोत बैंस ने किया यह ऐलान
punjabkesari.in Friday, Feb 17, 2023 - 09:40 PM (IST)

चंडीगढ़ (रमनजीत सिंह) : शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने आज यहां दाखिला मुहिम 2023 का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि इस अभियान का उद्देश्य सरकारी स्कूलों में विद्यार्थियों का दाखिला बढ़ाना है। इस संबंध में आयोजित शिक्षा अधिकारियों की एक दिवसीय ओरीऐंटेशन वर्कशॉप को संबोधित करते हुए हरजोत सिंह बैंस ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार सरकारी स्कूलों की शान बहाल करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेगी।
बैंस ने कहा कि हमारा मकसद सिर्फ सरकारी स्कूलों में दाखिला बढ़ाना नहीं है बल्कि प्रत्येक छात्र का अगली कक्षा में प्रवेश सुनिश्चित करना भी है। उन्होंने कहा कि विभागीय अधिकारियों को उन छात्रों के लिए विशेष प्रयास करने चाहिए जो लंबे समय तक अनुपस्थिति और विशेष जरूरतों वाले छात्रों के कारण स्कूल छोड़ देते हैं। 'बेहतर अनुभव शिक्षा मानक, गर्व पंजाब का स्कूल सरकारी' के नारे को साकार करने के निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि स्कूल पंजाब की शिक्षा को लागू किया जाए। 31 मार्च तक हर स्कूल में छात्रों के बैठने के लिए बैंच लगाई जाएगी और धार्मिक स्थलों में चल रहे स्कूलों को अलग-अलग भवनों में शिफ्ट किया जाएगा।
शिक्षा मंत्री बैंस ने शिक्षा विभाग पर से रिश्वत का कलंक हमेशा के लिए मिटाने की बात कहते हुए कहा कि यदि विभाग में कोई कर्मचारी ऐसा करता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने जिला व ब्लाक के अधिकारियों को अपने अधीन आने वाले कर्मचारियों पर कड़ी नजर रखने को कहा। बैंस ने कहा कि विभाग में ऐसी कार्य संस्कृति विकसित की जाएगी जिसमें कर्मठ शिक्षकों एवं अधिकारियों को उचित सम्मान दिया जाएगा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here